शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 110 और निफ्टी भी 20 अंक बढ़कर खुला !!

शेयर बाजार !
business news | Date: 18-Nov-2019 | 10:54:01
18 नवंबर 2019,
नई दिल्ली !!
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 11,900 के पार हो गया है. सुबह कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 110 अंक चढ़कर 40,465 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी करीब 20 अंक की मजबूती के साथ 11,915.15 पर खुला|
सभी सेक्टर के सूचकांक हरे निशान पर !
बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, BPCL, एलऐंडटी, JSW स्टील, PNB, SBI आदि प्रमुख रहे, जबकि लाल निशान वाले शेयरों में भारती इन्फ्राटेल, यस बैंक, गेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, बजाज ऑटो, HDFC प्रमुख रहे. वैसे सभी सेक्टर के सूचकांक हरे निशान में दिख रहे हैं|
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को BSE के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 70.21 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 40,356.69 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.35 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,895.45 अंक पर बंद हुआ था|
HDFC क्यों रहा चर्चा में ?
HDFC बैंक के लिए पिछले हफ्ते शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. दरअसल, कारोबार के दौरान बैंक का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ के पार पहुंच गया. यह पहली बार है जब किसी बैंक का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ के आंकड़े को पार किया है. इसी के साथ यह मार्केट कैप के लिहाज से देश की तीसरी बड़ी फर्म बन गई है. HDFC बैंक से आगे TCS और रिलायंस इंडस्ट्रीज है. हालांकि कारोबार के अंत में HDFC बैंक का मार्केट कैप 6.99 लाख करोड़ रहा|
विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की चाल तय होगी, खासतौर से अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में होने वाली प्रगति पर बाजार की नजर रहेगी. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझान से भी बाजार को दिशा मिलेगी. इसके अलावा, अंतराराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल से भी बाजार की दिशा तय होगी|
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo