बिहार : विरोधी पार्टियों के अनुच्छेद 370 हटाने के समर्थन, देने से नीतीश कुमार परेशान !!

नीतीश कुमार !
bihar-jharkhand news | Date: 06-Aug-2019 | 14:32:04
06 अगस्त 2019,
पटना !!
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के केन्द्र सरकार के फैसले पर भाजपा की घोर विरोधी पार्टियों के भी बिल के समर्थन में आने से JDU की परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि उसने NDA में रहते हुए बिल पर अपनी असहमति जताई. जबकि भाजपा के सबसे बड़े विरोधी दल आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और तेलगु देशम जैसी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर संशोधन बिल का समर्थन किया |
पहले भाजपा के पास नहीं थी ताकत !
हालांकि NDA में रहते हुए धारा 370, तीन तलाक, समान अचार संहिता और राम मंदिर के मुद्दे पर JDU भाजपा से अपना स्टैंड 1996 से अलग रखती आई है. लेकिन तब भाजपा के पास वह ताकत नहीं थी कि अपने बलबूते इन संवेदनशील मामलों पर अपनी मर्जी चला सके. अब समय बदल चुका है |
JDU ने तीन तलाक के मुद्दे पर वोटिंग का बहिष्कार कर अपनी लाज तो बचा ली लेकिन अनुच्छेद 370 के मामले में कई विरोधी पार्टियों के समर्थन में आने से वह परेशान है. और तो और अब पार्टी के अंदर से भी स्टैंड पर पुनर्विचार करने की मांग उठने से पार्टी नेतृत्व सोच में जरूर है |
क्या कहते हैं केसी त्यागी ?
JDU के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. त्यागी ने बिल पर असहमति जताते हुए कहा कि इस समय तक हमारा स्टैंड यही है, आगे क्या होगा वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार तय करेंगे. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार भाजपा के समर्थन से चल रही है, जबकि केन्द्र में JDU नरेंद्र मोदी सरकार के समर्थन में है, अगर वो समर्थन न भी करें तो केन्द्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन बिहार में पड़ सकता है |
हालांकि भाजपा नीतीश कुमार सरकार से समर्थन वापस नहीं लेगी. वह समर्थन वापस लेकर एक झटके में काम खत्म नहीं करना चाहेगी. लेकिन इतना तो तय है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में इसका असर पड़ सकता है. भाजपा भी जानती है कि नीतीश कुमार का अपना स्टैंड है, उसे वो बदल नहीं सकते हैं. कई बार JDU वोटिंग का बहिष्कार कर अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को फायदा पहुंचाती रही है |
जानकारों का कहना है कि भले ही जनता दल यू अपने पुराने स्टैंड को कायम रखन के लिए तरह-तरह की जुगत करती रही हो लेकिन अंत में इससे भाजपा को फायदा ही फायदा मिल रहा है. एक तरफ उसके समर्थन करने वाली विरोधी पार्टियां उसके साथ हो गई हैं तो दूसरी तरफ NDA में शामिल शिवसेना और JDU जैसी पार्टियां दबाव में हैं|
बिहार विधानसभा चुनाव पर क्या पड़ेगा असर ?
इस साल महाराष्ट्र में चुनाव है और अगले साल बिहार में, जाहिर है ऐसे मुद्दों का लाभ उठाकर भाजपा इन सहयोगी दलों पर अपना दबदबा कायम करने में कामयाब भी हो सकती है. ऐसे में JDU के अंदर से भी स्टैंड पर पुनर्विचार करने की बात उठने लगी है |
पार्टी के नेता और पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से धारा 370 के स्टैंड पर पुनर्विचार करने की अपील की है तो एक और विधायक अमरनाथ गामी ने तंज कसते हुए फेसबुक पर लिखा है कि खुद क्षेत्रीय दल हैं, एक दो राज्य में प्रभाव दिखता है फिर भी अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के कारण धारा 370 हटाने का विरोध करते हैं. धन्यवाद के पात्र हैं. अच्छा होता जन भावना देखते हुए देश के सभी दल पक्ष में आते |
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo