फादर्स डे पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी- मेरे तीनों बाप ने धोखा दिया !!

नवाजुद्दीन सिद्दीकी !
manoranjan news | Date: 16-Jun-2019 | 16:42:09
16 जून 2019,
नई दिल्ली !!
सेक्रेड गेम्स 2 कुछ ही दिनों में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाला है. इस सीरीज़ के पहले सीजन को जबरदस्त सफलता हासिल हुई थी. दर्शकों में उत्सुकता बनाए रखने के लिए नेटफ्लिक्स अनूठे प्रयोगों के लिए जाना जाता रहा है. फादर्स डे के दिन भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्फ गणेश गायतोंडे अपने पहले सीजन की सैफ अली खान, राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस सीरीज़ को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था. इस सीरीज़ के दूसरे सीजन के लिए नीरज घैवान ने विक्रमादित्य को रिप्लेस किया है.
हैप्पी फादर्स डे !
इस वीडियो में गणेश गायतोंडे कहता है - तीन बाप हैं मेरे. पहले ने डर दिया. दूसरे ने डेयरिंग और तीसरा जिसको सबसे ज्यादा प्यार किया उसने धोखा. तीनों बाप को अपुन एक ही चीज़ बोलने का है, हैप्पी फादर्स डे.
नेटफ्लिक्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है कि पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा. गणेश हमारा ऐसा काम करेगा. #हैप्पीफादर्सडेगौरतलब है कि गणेश गायतोंडे ने अपनी जिंदगी में तीन लोगों को पिता माना है. एक उनके असली पिता वही दो उनके गॉडफादर रहे जिन्होंने गायतोंडे को उसकी क्राइम अंडरवर्ल्ड को खड़ा करने में मदद की. नवाज के दूसरे पिता यानि सलीम काका का किरदार नवाब शाह ने निभाया है वही गुरूजी यानि पंकज त्रिपाठी ने उनके तीसरे पिता की भूमिका निभाई है. माना जा रहा है कि दूसरे सीजन में गुरूजी की भूमिका के बारे में विस्तार से दिखाया जाएगा.
दूसरे सीजन में मिल सकता है काफी स्पेस !
इसके अलावा रिपोर्ट्स हैं कि सुरवीन चावला के किरदार को भी दूसरे सीजन में काफी स्पेस मिल सकता है. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ये भी कहा था कि सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन पहले सीज़न से भी ज्यादा ग्रैंड होगा. विक्रम सेठ के उपन्यास पर आधारित इस शो के पहले सीज़न को अपने कंटेंट के चलते काफी विवादों का सामना करना पड़ा था.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo