भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरी बार हराया, T-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त !!

भारत और वेस्टइंडीज !
khel news | Date: 05-Aug-2019 | 11:14:32
05 अगस्त 2019,
फ्लोरिडा !!
भारत ने वेस्टइंडीज को फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे T-20 मैच में भी मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इसी के साथ में भारत ने वेस्टइंडीज को इस T-20 सीरीज में मात दे दी है. T-20 सीरीज का एक मैच और खेला जाना बाकी है, जो मंगलवार 6 अगस्त को गुयाना में होगा |
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 167 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने 15.3 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 98 रन बनाए लेकिन तभी तेज हवाओं और बारिश की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया |
वेस्टइंडीज टीम ने बनाने थे 120 रन !
जब मैच रुका तो वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 27 गेंदों पर 70 रन और बनाने थे. कीरोन पोलार्ड आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन और शिमरोन हेटमेयर चार गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर क्रीज पर थे. तब डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज टीम को 120 रन बनाने थे, लेकिन वह इससे दूर थी |
भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 22 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. भारत की ओर से क्रुणाल पंड्या ने दो और वॉशिंगटन सुंदर तथा भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला है |
भारत की पारी !
रोहित शर्मा (67) के अर्धशतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और शिखर धवन (23) ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. धवन ने 16 गेंदों पर तीन चौके लगाए. उन्हें कीमो पॉल ने बोल्ड किया. धवन के आउट होने के बाद रोहित ने कप्तान विराट कोहली (28) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की |
रोहित टीम के 115 स्कोर पर ओशाने थॉमस की गेंद पर आउट हुए. रोहित ने 51 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए तथा अपने करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने इसके साथ T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने मैच में दूसरा छक्का लगाने के साथ ही वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित अब गेल (105 छक्के) से आगे निकल गए हैं. गेल ने हालांकि 58 मैचों में इतने छक्के लगाए हैं |
भारत को 5 विकेट पर 167 रन के स्कोर तक पहुंचाया !
रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने एक बार फिर निराश किया और चार रन बनाकर चलते बने. उनके आउट होने के बाद मनीष पांडे भी छह रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी के ओवरों में क्रुणाल पंड्या और रवींद्र जडेजा ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए छठे विकेट के लिए 24 रनों की अविजित साझेदारी की और भारत को पांच विकेट पर 167 रन के स्कोर तक पहुंचाया |
भारत ने अंतिम ओवर में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बटोरे. क्रुणाल ने 13 गेंदों पर दो छक्कों की मदद नाबाद 20 और जडेजा ने तीन गेंदों पर एक छक्के के सहारे नाबाद नौ रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो तथा कीमो पॉल ने एक विकेट लिया |
टीम इंडिया ने जीता टॉस !
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है और वेस्टइंडीज को पहले गेंदबाजी दी है. भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वेस्टइंडीज ने जॉन कैम्पवेल की जगह खैरी पियरे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है |
प्लेइंग इलेवन :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद और नवदीप सैनी |
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथेवट (कप्तान), सुनील नरेन, इविन लुइस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, शिमरन हेटमायेर, शेल्डन कॉटरेल, रोवमैन पावेल, कीमो पॉल, खरी पियरे, ओशाने थॉमस |
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo