उपभोक्ताओं को राहत, लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती !!

business news | Date: 09-Aug-2019 | 15:51:10
09 अगस्त 2019
नई दिल्ली !!
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी रहने के कारण भारत में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती किए जाने से उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की. राजधानी दिल्ली में इस महीने पेट्रोल का दाम 78 पैसे प्रति लीटर और डीजल का दाम 25 पैसे लीटर कम हो गया है|
करीब आठ डॉलर प्रति बैरल की कमी चुकी है !
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस महीने कच्चे तेल के भाव में अब तक करीब आठ डॉलर प्रति बैरल की कमी चुकी है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे, जबकि कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. वहीं, डीजल के दाम दिल्ली में 13 पैसे, कोलकाता में सात पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं|
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम लगातार दूसरे दिन की कटौती के बाद क्रमश: 72.08 रुपये, 74.78 रुपये, 77.74 रुपये और 74.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 65.75 रुपये, 68.08 रुपये और 68.94 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं|
अब तक पेट्रोल 78 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया !
देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 20 पैसे लीटर जबकि डीजल 19 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस महीने अब तक पेट्रोल 78 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है और डीजल का भाव भी 25 पैसे लीटर कम हो गया है. मिडिया के अनुसार अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार ICE पर शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर वायदा अनुबंध में 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 57.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था|
वहीं, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड WTI के सितंबर अनुबंध में 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 52.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, पिछले महीने की तुलना में इस महीने बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव तकरीबन आठ डॉलर कम हो गया है, क्योंकि पिछले महीने के आखिर में 31 जुलाई को ब्रेंट क्रूड का अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध 65.17 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था|
उत्पादन में रोजाना 12 लाख बैरल की कटौती !
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया, 'तेल उत्पादक व निर्यातक देशों के समूह ओपेक द्वारा तेल उत्पादन में और कटौती करने का संकेत दिए जाने के कारण कीमतों में थोड़ी रिकवरी है , लेकिन वैश्विक खपत मांग कमजोर रहने से बड़ी तेजी की संभावना कम है. गौरतलब है कि ओपेक द्वारा इस साल जनवरी से ही तेल के उत्पादन में रोजाना 12 लाख बैरल की कटौती की जा रही है|
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo