ICC पर भड़के फिल्ममेकर अनुराग कश्यप- बाउंड्री की जगह विकेट पर फैसला क्यों नहीं ?

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप !
manoranjan news | Date: 15-Jul-2019 | 12:55:25
15 जुलाई 2019,
नई दिल्ली !!
रोमांचक मैच के बाद कल इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ये मैच ऐतिहासिक रहा. 241 रनों के साथ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच टाई हुआ, उसके बाद चैम्पियन का फैसला सुपर ओवर से होना था लेकिन सुपर ओवर भी टाई रहा जिसमें दोनों टीमों ने 15 रन बनाए. ऐसे में ICC के नियमानुसार इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर चैम्पियन घोषित किया गया. इस मैच के बाद ICC के इस बाउंड्री वाले नियम की खूब आलोचना हो रही है. बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी ICC के इस नियम पर सवाल उठाए हैं. अनुराग कश्यप ने पूछा है कि बाउंड्री की जगह विकेट के आधार पर ऐसे फैसले क्यों नहीं लिए जाते.
बेवकूफाना नियम की वजह से इंग्लैंड बना विजेता !
अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, ''बेवकूफाना नियम की वजह से इंग्लैंड विजेता बना. असली विजेता तो न्यूजीलैंड की टीम है. बाउंड्री की वजह एक और सुपरओवर होना चाहिए था.'' उन्होंने आगे लिखा कि अगर कोई देश बाउंड्री के आधार पर मैच जीत सकती है तो फिर कम विकेट के आधार पर कोई टीम मैच क्यों नहीं जीत सकती. ICC आपका ये नियम गलत है.'' उन्होंने आगे ICC से पूछा कि एक सुपरओवर 50 ओवर से ज्यादा महत्वपूर्ण कैसे हो सकता है.
आगे उन्होंने लिखा, ''सच कहूं तो क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल बन चुका है और यहां विकेट से कोई फर्क नहीं पड़ता. विकेट के साथ यहां निचली जाति (Lower Caste) की तरह व्यवहार हो रहा है. अगर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में समानता होती तो आज न्यूजीलैंड की टीम विजेता होती.''
विश्व क्रिकेट की नई चैम्पियन टीम होती न्यूज़ीलैंड !
आपको बता दें कि अगर विकेट के आधार पर मैच का फैसला तो फिर न्यूज़ीलैंड की टीम विश्व क्रिकेट की नई चैम्पियन टीम होती. क्योंकि इस मुकाबले में 50 ओवर के खेल में जहां न्यूज़ीलैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में 241 रन तो बनाए लेकिन उसके 10 विकेट गिर चुके थे.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo