World Cup 2019 : आज मेजबान इंग्लैंड को टक्कर देने मैदान में उतरेगा बांग्लादेश !!

इंग्लैंड और बांग्लादेश !
khel news | Date: 08-Jun-2019 | 13:51:06
08 जून 2019,
कार्डिफ !!
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में शनिवार को मेजबान इंग्लैंड अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में उतरेगा. इंग्लैंड की टीम इस मैच में एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी और यही ख्वाहिश बांग्लादेश की भी होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 3 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से इंग्लैंड एक ही बार जीत पाया है. दो मुकाबले बाग्लादेश ने जीते.
दूसरे मैच में बांग्लादेश को मिली थी हार !
मौजूदा वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी. वहीं, इंग्लैंड को पाकिस्तान ने हराया था. तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन बांग्लादेश की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी हैं. इंग्लैंड ने अगर इन्हें सस्ते में पवेलियन में बैठा दिया, तो उसका काम आसान हो जाएगा.
न्यूजीलैंड के गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब रहे थे, इस बात से इंग्लैंड को प्रेरणा मिल सकती है. इंग्लैंड की गेंदबाजी का मुख्य दारोमदार युवा जोफ्रा आर्चर पर होगा. उनसे उम्मीद की जाएगी कि वह शुरुआत में विकेट झटक कर बांग्लादेश को कमजोर कर दें. क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट और मार्क वुड पर भी यही जिम्मेदारी होगी.
मेजबान इंग्लैंड की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी !
मध्य क्रम में लेग स्पिनर आदिल राशिद और मोईन अली पर जिम्मेदारी होगी. मेजबान इंग्लैंड की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है. इस टीम में बड़े से बड़े स्कोर को हासिल करने का माद्दा है और इस बात को यह टीम काफी बार साबित कर चुकी है.
जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी मौजूदा दौर की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी है. मध्य क्रम में टीम के पास जो रूट और कप्तान इयोन मोर्गन हैं जो संभलकर भी खेल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर रनगति भी बढ़ा सकते हैं. बांग्लादेश को अगर इंग्लैंड को कमजोर करना है, तो उसे लगातार विकेट लेते रहने होंगे. शुरुआत में यह जिम्मेदारी मुस्ताफिजुर रहमान, कप्तान मशरफे मुर्तजा पर होगी दो मध्य क्रम में शाकिब और मेहदी हसन मिराज को यह काम करना होगा.
टीमें-
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमूदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन.
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo