khel
चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड पर भारी पड़ा भारत, दूसरे दिन गिरे 15 विकेट !!
14 फरवरी 2021,
हाईलाइट्स -
चेन्नई में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट !
भारत ने मैच में बनाई पकड़ !
इंग्लैंड 134 रनों पर ऑल आउट !
भारत को 249 रनों की बढ़त !
चेन्नई !!
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 25 और पुजारा 7 रन पर नाबाद लौटे. भारत की लीड 249 रनों की हो गई है. आज के दिन में 15 विकेट गिरे. इसमें से 4 विकेट भारत की पहली पारी और दूसरी पारी के एक विकेट हैं. वहीं, इंग्लैंड की पूरी टीम आज आउट हो गई|
इंडिया का स्कोर 53-1 !
16 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. रोहित 24 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की लीड 248 रनों की हो गई है. मैच पर भारत की पकड़ मजबूत है. इंग्लैंड के लिए चेन्नई टेस्ट बचाना मुश्किल है. अगर ये टेस्ट चार दिन में समाप्त हो जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए|
भारत को पहला झटका लगा है. ओपनर शुभमन गिल स्पिनर जैक लीच की गेंद पर LBW हो गए हैं. गिल 14 रन बनाकर आउट हुए हैं. 42 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. इंडिया का स्कोर 42-1 है. रोहित 20 रन बनाकर खेल रहे हैं|
भारत की तेज शुरुआत !
8 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 20 और शुभमन गिल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 28 और शुभमन ने 19 गेंदों का सामना किया है. इंग्लैंड ने दोनों ही छोर से स्पिनर को लगाया है|