जानें- क्या भारत में Paytm को टक्कर देगा WhatsApp Pay ?

WhatsApp Pay और Paytm !
lifestyle news | Date: 06-May-2019 | 16:46:17
06 मई 2019,
नई दिल्ली !!
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है. भारत में ये खासकर ज्यादा पॉपुलर है. कह सकते हैं वॉट्सऐप के लिए भारत दुनिया का सबसे मार्केट है. यहां WhatsApp के लगभग 200 मिलियन यूजर्स हैं. दुनिया भर में WhatsApp के 1.5 अरब से भी ज्यादा यूजर्स हैं.
भारत में WhatsApp Pay की टेस्टिंग कर रही है कंपनी !
भारत में अब WhatsApp के लिए पेमेंट सर्विस लॉन्च करने का रास्ता अब साफ दिख रहा है. काफी समय से कंपनी भारत में WhatsApp Pay की टेस्टिंग कर रही है, लेकिन डेट लोकलाइजेशन जैसी वजहों से मिनिस्ट्री में बात तक बनी नहीं थी. रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप डेटा लोकलाइजेशन को लेकर सहमत है और अब वॉट्सऐप को ज्यादा यूजर्स के साथ WhatsApp Pay की टेस्टिंग के लिए हरी झंडी मिल गई है.
WhatsApp Pay से का भारत में सबसे बड़ा राइवल Paytm होगा. भारत में पेटीएम सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म है. ऐसे में अगर WhatsApp पेटीएम जैसी ही सर्विस लेकर आता है तो निश्चित तौर पर दोनों कंपनियों में यूजर्स को लेकर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
पेमेंट के लिए वॉट्सऐप सिकयोर नहीं !
पेटीएम के CEO और फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने WhatsApp Pay को लेकर कई बार सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा था कि पेमेंट के लिए वॉट्सऐप सिकयोर नहीं है. उन्होंने फेसबुक पर इल्जाम लगाते हुए कहा था कि भारत में फ्री बेसिक जैसे चीप ट्रिक्स फेल होने के बाद फेसबुक फिर से खेल में आ गया है.
Paytm की बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के पास 230 मिलियन कस्टमर्स हैं और पेटीएम पॉपुलर भी है. धीरे धीरे पेटीएम पर कई सर्विस आ चुकी हैं. ऐसे में वॉट्सऐप के लिए भी पेटीएम को टक्कर देना इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि वॉट्सऐप एक चैट बेस्ड ऐप और पेटीएम जैसी पेमेंट से जुड़ी सुविधा जाहिर है वॉट्सऐप पर नहीं मिलेंगी. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोग वॉट्सऐप पे को भी पसंद करेंगे. न सिर्फ आम यूजर्स बल्कि छोटे बिजनेसमैन भी वॉट्सऐप पेमेंट यूज करेंगे.
वॉट्सऐप पर प्रोडक्ट कैटलॉग का ऑप्शन देगा फेसबुक !
आपको बता दें कि WhatsApp बिजनेस काफी पहले से ही आ चुका है और हाल ही में फेसबुक ने वॉट्सऐप पर ही प्रोडक्ट कैटलॉग का ऑप्शन देने का ऐलान किया है. यानी छोटे बिजनेसमैन वॉट्सऐप के जरिए अपने प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते हैं. ऐसे में बिजनेस में भी वॉट्सऐप पेमेंट फायदेमंद हो सकता है.
न सिर्फ पेटीएम बल्कि ऐमेजॉन और गूगल पे से भी WhatsApp को कड़ी टक्कर मिलेगी. क्योंकि गूगल पे भी अपनी सर्विस लगातार बढ़ा रहा है और ऐमेजॉन ने भी UPI बेस्ज Amazon Pay पेश कर दिया है.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo