IPL-12 : राजस्थान को 5 विकेट से मात देकर हैदराबाद ने बरकरार रखा 4 साल पुराना रिकॉर्ड !!
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals !
khel news | Date: 30-Mar-2019 | 17:59:05
30 मार्च 2019,
हैदराबाद !!
संजू सैमसन के शतक को बेनूर करते हुए डेविड वॉर्नर (69) की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया.
संजू सैमसन मौजूदा IPL सत्र में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हो गए जिन्होंने रॉयल्स को दो विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर दिया. जवाब में सनराइजर्स ने वॉर्नर द्वारा दी गई धमाकेदार शुरूआत के दम पर एक ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया.
हैदराबाद की राजस्थान पर लगातार चौथी जीत !
बैन के बाद पिछले साल वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2018 सीजन में दोनों बार हराया था. हालांकि, प्लेऑफ में पहुंचने के बावजूद दोनों टीमों का सामना नहीं हो पाया.
शुक्रवार रात को हैदराबाद ने राजस्थान को मात देकर रॉयल्स के खिलाफ जीत का चौका लगाया है. बैन से पहले भी राजस्थान 7 मई 2015 को हैदराबाद के खिलाफ हारी थी. कुल मिलाकर राजस्थान ने अब अपने लगातार चार मैच हैदराबाद के खिलाफ गंवाए हैं. राजस्थान ने आखिरी बार हैदराबाद को 16 अप्रैल 2015 को हराया था. इस तरह राजस्थान की टीम 4 साल से IPL में हैदराबाद को नहीं हरा पाई है.
मौजूदा सीजन में हैदराबाद की पहली जीत !
हैदराबाद की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि राजस्थान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के मैदान पर राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद की तीन मैचों में यह तीसरी जीत है.
राजस्थान से मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को वार्नर और बेयरस्टो ने 9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 110 रन की शतकीय साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी.
बेयरस्टो ने 28 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाया !
खतरनाक होती जा रही इस साझेदारी को बेन स्टोक्स ने वॉर्नर को आउट करके तोड़ा. वॉर्नर ने 37 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए. वॉर्नर के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में बेयरस्टो भी टीम के 117 के स्कोर पर आउट हो गए. बेयरस्टो ने 28 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया.
मेजबान टीम को तीसरा झटका 164 के स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन (14) के रूप में और चौथा झटका 167 के स्कोर पर विजय शंकर (35) के रूप लगा. विलियमसन ने 10 गेंदों पर दो चौके लगाए.
तीसरे विकेट के लिए 47 रन की हुई साझेदारी !
विलियमसन और शंकर के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई. शंकर ने 15 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए. 167 के ही स्कोर पर मनीष पांडे (1) भी आउट हो गए. पूर्व चैम्पियन हैदराबाद को जीत के लिए अंतिम 24 गेंदों पर 30 रन बनाने थे और उसने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo