Paytm ने लॉन्च किया नया क्रेडिट कार्ड, हर शॉपिंग पर मिलेगा कैशबैक !!

Paytm first credit card !
lifestyle news | Date: 15-May-2019 | 15:36:21
15 मई 2019,
नई दिल्ली !!
Paytm ने एक नए तरीके का क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने सिटी बैंक के साथ पार्टनर्शिप की है. शॉपिंग को लेकर इसमें कई ऑफर्स दिए जाएंगे. इसे युनिवर्सल अनलिमिटेड कैशबैक के नाम से प्रचार किया जा रहा है. यह फ्री नहीं है और इस कार्ड के लिए आपको हर साल 500 रुपये देने होंगे. लेकिन अगर आप एक साल में 50,000 की शॉपिंग करने पर ये चार्ज नहीं देना होगा.
क्रेडिट कार्ड के साथ मिलेगा अनलिमिटेड 1% कैशबैक !
Paytm Credit Card के लिए आप Paytm ऐप से आवेदन कर सकते हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इस क्रेडिट कार्ड के साथ अनलिमिटेड 1% कैशबैक दिया जाएगा. हर महीने कैशबैक कार्ड में क्रेडिट कर दिया जाएगा. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि Paytm क्रेडिट कार्ड यूजर्स के शॉपिंग बिहेवियर देख कर ऑफर किया जाएगा.
इस कार्ड पर Paytm की तरफ से 10,000 रुपये तक का प्रोमोकोड मिलेगा, लेकिन इस के लिए आपको कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने होंगे इस क्रेडिट कार्ड से.
Paytm First कार्ड सिर्फ नेशनल ही नहीं, बल्कि इनंटरनेशनल भी काम करेगी. यानी इसे दूसरे देश में भी यूज कर सकते हैं. आपको बता दें कि अभी Paytm का डेबिट कार्ट सिर्फ नेशनल ऐक्सेप्ट होता है. चूंकि इस बार कंपनी ने सिटी बैंक के साथ करार किया है और इसके Visa नेटवर्क की वजह से दूसरे देशों में ऐक्सेप्ट होगा.
शॉपिंग और बिल पेमेंट्स के लिए यूज कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड !
आपको बता दें कि कंपनी ने ऐमेजॉन के तर्ज पर लॉयल्टी प्रोग्राम Paytm First की शुरुआत की थी. अब Paytm First Credit Card के जरिए कस्टमर्स को हर शॉपिंग पर कैशबैक मिलेगा. इस क्रेडिट कार्ड को आम क्रेडिट कार्ड की तरह ही शॉपिंग और बिल पेमेंट्स के लिए यूज कर सकते हैं.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo