महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद PM मोदी का रोड शो शुरू, उमड़ा जनसैलाब !!

PM मोदी !
uttar-pradesh news | Date: 25-Apr-2019 | 16:47:18
25 अप्रैल 2019,
वाराणसी !!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी है. काशी की सड़कों पर इस समय जनता का हुजुम उमड़ गया है. PM मोदी एक गाड़ी पर सवार हैं, उनके पीछे एक ट्रक में CM योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के बड़े नेता भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंच BHU के बाहर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. PM ने यहां जनता का अभिवादन किया और फिर गाड़ी में बैठ रोड शो शुरू किया.
योगी भी पहुंचे !
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंच गए हैं. रोड शो के दौरान वह PM के साथ ही रहेंगे. उनके साथ जेपी नड्डा, महेंद्र पांडेय भी हैं.
प्रधानमंत्री का रोड शो अब से कुछ देर में शुरू होगा. PM के पहुंचने से पहले ही हजारों की संख्या में लोग काशी की सड़कों पर उतर आए हैं. काशी पूरी तरह से भगवा रंग से पट गई है. आज के नामांकन में PM मोदी के अलावा भाजपा के कई बड़े दिग्गज भी शामिल होंगे. रोड शो से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि बांदा और दरभंगा में रैली करने के बाद अब मैं काशी में आ रहा हूं. हर हर महादेव!
काशी फिर से फतह कर 2014 दोहराने पर मोदी की नजर !
2019 के चुनावी महासमर की आधी जंग पूरी हो चुकी है और आधी अभी लड़ी जानी है. अब हर किसी की नजर टिकी है उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर. बाबा भोले नाथ की ये नगरी देश की सबसे VIP सीट है क्योंकि यहां के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. 2014 में PM मोदी यहां जीते और अब एक बार फिर इसी जगह से दोबारा मैदान में हैं.
2014 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात की राजनीति छोड़ देश की राजनीति करने निकले तो उन्होंने अपने डेब्यू के लिए काशी को ही चुना. क्योंकि साधना पूरे देश को था, इसलिए उसके लिए उत्तर प्रदेश और बिहार को साधना जरूरी था.
6 किलोमीटर तक चलेगा PM का रोड शो !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो 6 किलोमीटर तक चलेगा. बनारस हिंदू विश्वविद्याल के लंका गेट से लेकर गंगा के दशाश्वमेध घाट तक प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जारी रहेगा. PM मोदी के इस रोड शो में उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे. माना जा रहा है कि PM मोदी की इस मेगा रैली से विपक्षी दलों के खिलाफ NDA की एकजुटता का संदेश दिया जाएगा.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo