रोहित के आगे पस्त हुए कार्तिक के गेंदबाज, हारकर IPL से बाहर हुई KKR !!

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders !
khel news | Date: 06-May-2019 | 10:52:48
06 मई 2019,
नई दिल्ली !!
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे IPL के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 9 विकेट से हरा दिया है.
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकता को सात विकेट पर 133 रनों पर रोक दिया और फिर एक विकेट खोकर 16.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. कोलकाता की वानखेड़े स्टेडियम में पिछले 9 मुकाबलों में यह 8वीं हार है.
मुंबई की 14 मैचों में यह 9वीं जीत !
मुंबई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अब इस जीत के बाद वह अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर भी पहुंच गई है. मुंबई की 14 मैचों में यह 9वीं जीत है और उसके 18 अंक हो गए हैं. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के भी 14 मैचों में 18 अंक है लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर मुंबई शीर्ष पर पहुंच गई है.
वहीं, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता को इस मैच को हर हाल में जीतना था, लेकिन अब वह प्लेऑफ से बाहर हो गई है. कोलकाता के हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. हैदराबाद से पहले चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
14 मैचों में कोलकाता की आठवीं हार !
कोलकाता की 14 मैचों में यह आठवीं हार रही और वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें नंबर पर रहा जबकि हैदराबाद के भी 14 मैचों में से 12 ही अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहा.
कोलकाता से मिले 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को क्विंटन डी कॉक (30) और रोहित ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 46 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी. डि कॉक के आउट होने के बाद रोहित ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की अविजित साझेदारी कर मुंबई को 16.1 ओवर में नौ विकेट से एकतरफा जीत दिला दी. रोहित ने 48 गेंदों पर आठ चौके जबकि यादव ने 27 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए.
कोलकाता की पारी !
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 134 रनों का टारगेट रखा है. मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बल पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट पर 133 रनों पर रोक दिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम को 7वें ओवर में पहला झटका लगा. शुभमन गिल 9 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के शिकार बने. इसके बाद 9वें ओवर में क्रिस लिन 41 रन पर हार्दिक पंड्या के दूसरे शिकार बने.
टीमें -
मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेंघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड.
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, हैरी गर्ने, संदीप वॉरियर.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo