IPL-11 : जीत की राह पर वापस लौटने मैदान में उतरेगी विराट ब्रिगेड और कोलकाता नाइट राइडर्स !!

विराट कोहली और दिनेश कार्तिक !
khel news | Date: 29-Apr-2018 | 10:21:46
29 अप्रैल 2018,
बेंगलुरु !!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL सीजन 11 का 29वां मुकाबला आज रात 8 बजे से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों की कोशिश जीत की राह पर वापस लौटने की होगी. कोलकाता की टीम आठ टीमों की पॉइंट्स टेबल में छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु छह मैचों में चार अंकों के साथ 7वें स्थान पर है. कोलकाता इस मैच में दो हार के बाद मैदान पर उतर रही है. उसे किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
कोलकाता नाइट राइडर्स !
पिछले दो मैचों में कोलकाता के गेंदबाज और बल्लेबाज संयुक्त रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. कप्तान दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी में आगे रहकर टीम का नेतृत्व किया है. वहीं उनके उप-कप्तान रॉबिन उथप्पा और नीतीश राणा, क्रिस लिन और ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल संयुक्त होकर टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं.
कोलकाता की चिंता पिछले दो मैचों में गेंदबाजी की रही है. टीम की स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, पीयूष चावला और सुनील नरेन पटरी से भटक गए हैं और जमकर रन लुटा रहे हैं.
वहीं, युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी, मिशेल जॉनसन को भी पिछले मैच में दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस अय्यर और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने जमकर धोया था.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु !
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है, जहां वो कभी भी लय में नहीं दिखी. टीम की बल्लेबाजी सिर्फ और सिर्फ कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के ऊपर निर्भर है. क्विंटन डि कॉक, मनदीप सिंह, ब्रेंडन मैक्कुलम का बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है.
बेंगलुरु के हिस्से में अब तक सिर्फ दो जीत !
बेंगलुरु के हिस्से अभी तक सिर्फ दो जीत आई हैं. उसे 13 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत मिली थी, तो वहीं 21 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी वह जीत हासिल करने में सफल रही थी.
टीम की गेंदबाज हमेशा से चिंता का कारण रही है और इस बार भी यह देखने को मिला है. युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने हालांकि प्रभावित तो किया है, लेकिन समर्थन की कमी साफ देखने को मिली है. तेज गेंदबाजों में उमेश यादव एक-दो मौकों पर अच्छा कर पाए हैं, जबकि क्रिस वोक्स अपनी लय को बनाए नहीं रख पाए हैं.
टीम:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कुलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डि कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, मोइन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगुन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन.
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमान गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, केमरन डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, ईशांक जग्गी, टॉम कुरेन.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo