क्या करणी सेना की धमकी से डर गए प्रसून जोशी? जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने से किया किनारा !!

प्रसून जोशी और फिल्म पद्मावत का पोस्टर !
manoranjan news | Date: 27-Jan-2018 | 14:39:48
27 जनवरी 2018,
नई दिल्ली !!
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध के चलते जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने को लेकर सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी ने चुप्पी तोड़ी है. करणी सेना की धमकी के बाद प्रसून जोशी ने इस समारोह से किनारा करने को लेकर अपने बयान में कहा- 'इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल नहीं होंगे और जरूर कहना चाहूंगा कि कविता प्रेमियों और साहित्य के महान क्षणों को शेयर करना मिस करूंगा.'
अपने बयान में उन्होंने आगे कहा, 'मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं ताकि इस समारोह की गरिमा के साथ कोई समझौता ना हो और ना ही आयोजकों, साथी लेखकों और बाकी शामिल लोगों को कोई परेशानी हो. ये जरूरी है कि साहित्य प्रेमियों का ध्यान कंट्रोवर्सी पर नहीं बल्कि क्रिएटिविटी पर केंद्रित रहे.'
प्रसून जोशी ने कहा-मैंने अपना काम ईमानदारी से किया !
प्रसून जोशी ने पद्मावत पर हो रहे लगातार विरोध को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'मैंने अपना काम ईमानदारी से किया, इस फिल्म को लेकर मैंने एक संवेदनशील और संतुलित फैसला लिया.'
सेंसर बोर्ड चीफ ने कहा, 'जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि सेंसर ने अपना काम प्रकिया के मुताबिक, कानूनी सुझावों के साथ-साथ समाज की चिंताओं को और सिनेमा के कैनवस को ध्यान में रखते हुए किया. ये दुख की बात है कि हम एक वास्तविक शांतिपूर्ण विचार विमर्श पर भरोसा नहीं करते. हमें एक दूसरे और हमारे संस्थानों पर विश्वास रखना चाहिए. ताकि परेशानियां इस स्तर तक ना पहुंचे.'
प्रसून जोशी को करणी सेना की धमकी- जयपुर में नहीं घुसने देंगे !
बता दें कि करणी सेना ने धमकी दी थी कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अगर जावेद अख्तर और प्रसून जोशी आते हैं तो उनका वही हाल करेंगे, जो संजय लीला भंसाली का किया था. इस धमकी के बाद दोनों दिग्गज ने फैसला किया कि वे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल नहीं होंगे.
करणी सेना ने राजस्थान में प्रसून जोशी और जावेद अख्तर की एंट्री पर रोक लगाने की धमकी दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, करणी सेना ने धमकी देते हुए कहा कि चाहे सरकार प्रसून जोशी और जावेद अख्तर को सुरक्षा प्रदान कर दें. लेकिन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इन दोनों के आने का विरोध होगा. बता दें, जयपुर लिटरेटर फेस्टिवल 25-29 जनवरी तक चलेगा.
अपनी मां के अपमान करने वालों को जयपुर में नहीं घुसने देंगे !
राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा, हम प्रसून जोशी और जावेद अख्तर को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नहीं आने देंगे. प्रसून जोशी ने हमारी मां का अपमान किया है और अपनी मां के अपमान करने वालों को जयपुर में नहीं घुसने देंगे.
बता दें कि प्रसून जोशी का विरोध इसलिए हो रहा है कि वो सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष हैं. और उन्होंने कुछ कांट-छांट के बाद इस फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे दी थी. इस वजह से करणी सेना उनसे नाराज है.

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo