हाइड्रोजन बम हमले की धमकी, हल्के में न लें नॉर्थ कोरिया की वॉर्निंग !!

duniya news | Date: 26-Oct-2017 | 15:51:19
26 अक्टूबर 2017,
नई दिल्ली !!
नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच जुबानी जंग लगातार चल रही है. नॉर्थ कोरिया लगातार हाइड्रोजन बम की धमकी भी देता रहता है, लगभग पूरी दुनिया नॉर्थ कोरिया को ऐसी हरकतें ना करने को कह रहा है.
लेकिन नॉर्थ कोरिया की ओर से अब बयान आया है कि उसकी धमकियों को हल्के में ना लिया जाए. अंग्रेजी अखबार सीयियी के अनुसार, एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हमारी चेतावनी को कोई हल्के में नहीं लें, हमने पहले भी जो कहा है वो किया है. न्यूयॉर्क दौरे के दौरान नॉर्थ कोरिया के एक अधिकारी ने कहा कि हम जल्द ही हाइड्रोजन बम का टेस्ट जरूर करेंगे.
इससे पहले खबर थी कि अमेरिका समेत संयुक्त राष्ट्र की तमाम पाबंदियों और चेतावनी को दरकिनार कर उत्तर कोरिया अब परमाणु हथियारों के साथ ही जैविक हथियार (बाइयोलॉजिकल वेपन्स) विकसित कर रहा है. उत्तर कोरिया के बीमारी बम के जखीरा ने दुनिया भर के लिए एक और चिंता बढ़ा दी है. अमेरिकी थिंकटैंक बेल्फर सेंटर (बेल्फेर सेंटर) की रिपोर्ट में इसको लेकर आगाह किया गया है.
पिछले छह महीनों में नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं और ऐसे किसी भी वक्त जंग छिड़ने की आशंका लगातार बनी हुई है. इसी साल मई में किम जोंग उन ने जापान को चेतावनी दी थी कि परमाणु हमले से वे जापान को केक के टुकड़ों की तरह काट देंगे. इसके बाद जुलाई में नॉर्थ कोरिया ने ब्लैस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया था.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo