ओपनिंग डे पर इतना कमा सकती है रानी की 'हिचकी', क्यों है ये फिल्म ख़ास !!

हिचकी पोस्टर !
manoranjan news | Date: 22-Mar-2018 | 14:49:52
22 मार्च 2018,
नई दिल्ली !!
रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म हिचकी शुक्रवार को रिलीज हो रही है. यशराज बैनर की इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक टीचर की भूमिका में हैं, जो टॉरेटी सिंड्रोम की बीमारी से जूझ रही होती है. जानिए फिल्म ओपनिंग डे में कितना कमा सकती है और रानी की ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए.
ओपनिंग डे पर 2 से 3 करोड़ कमा सकती है हिचकी !
एक्सपर्ट के अनुसार, हिचकी ओपनिंग डे पर 2 से 3 करोड़ रुपए कमा सकती है. उनकी पिछली फिल्म मर्दानी ने पहले दिन 3.44 करोड़ रुपए कमाए थे. हिचकी अजय देवगन की रेड के पहले दिन के कलेक्शन को मात देने में पीछे रह सकती है. बताया जा रहा है कि रेड के अच्छे रिस्पॉन्स का खामियाजा रानी की इस फिल्म को भुगतना पड़ सकता है.
हिचकी देखने की 5 वजहें !
1. चार साल बाद रानी मुखर्जी परदे पर दिखाई देंगी. उनकी आखिरी फिल्म मर्दानी थी, जो 2014 में रिलीज हुई थी. रानी एक नेवर बिफोर रोल कर रही हैं. वे अपनी बीमारी के बावजूद अपने सपने को नहीं भूलतीं.
2. फिल्म में टीचर और स्टूडेंट़स के इमोशनल रिश्ते को दिखाया गया है. जो स्टूडेंट पहले टीचर का विरोध करते हैं, उसकी बीमारी का मजाक उड़ाते हैं, वही स्टूडेंट बाद में टीचर के फैन हो जाते हैं. ये फिल्म स्टूडेंटस के लिए प्रेरणा बन सकती है.
3. फिल्म में रानी की बीमारी को एक कमजोरी के तौर पर नहीं दिखाया गया, बल्कि ये दिखाया गया कि इससे किस तरह मेच्योरिटी के साथ निपटा जा सकता है. अब तक की अन्य फिल्मों में इस तरह की कमजोरी को कॉमिक तरीके से दिखाया गया है.
4. इस फिल्म के साथ यशराज बैनर का नाम जुड़ा है. इसे सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा निर्देशित कर रहे हैं. वे पहले 'वी आर फैमिली' के निर्देशक और 'करीब' के सेकंड यूनिट डायरेक्टर रह चुके हैं. यशराज के स्टोरी सिलेक्शन का लाभ इस फिल्म को मिल सकता है.
5. सेलेब्स और क्रिटिक्स की प्रतिक्रिया अब तक बेहद पॉजीटिव आई हैं. उर्मिला मतोंडकर और माधुरी दीक्षित नेने ने कहानी और रानी की अदाकारी की जमकर तारीफ की है. करण जौहर, अनिल कपूर और सुष्मिता सेन ने भी तारीफ की है.

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo