कानपुर में जहरीली शराब पीने से 13 की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर, एक-दूसरे पर बात टाल रहे अधिकारी !!

फाइल फोटो !
uttar-pradesh news | Date: 21-May-2018 | 15:18:01
20 मई 2018,
कानपुर !!
कानपुर में जहरीली शराब पीने से अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. कानपुर नगर में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि कानपुर देहात में 7 लोगों की मौत हुई है. दोनों ही जिलों में कई लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
रविवार देर रात ग्रामीणों ने दूल गांव में एक देसी शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने जैसे तैसे नाराज ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया लेकिन फिर भी दोनों के बीच झड़प की स्थिति बनी रही.
ये है पूरा मामला !
सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित दूल गांव में देशी शराब का ठेका था. इसी ठेके से जहरीली शराब की बिक्री की गई गई थी. सचेंडी के ग्रामीण प्रेम शंकर का कहना है कि हमारे गांव में लगातार मौत हो रही है. इसकी मुख्य वजह यह ठेका रहा है. जब यह गांव के अन्दर खुल रहा था तब भी हमने विरोध किया था. आज यही ठेका गांव के लिए अभिशाप बन गया. हम इस ठेके को किसी भी कीमत पर गांव में नहीं रहने देंगे. इसी वजह से इसमें आग लगा दी गई है.
वहीं SP ग्रामीण प्रदुमन सिंह के मुताबिक ठेके में आग नहीं लगाई गई थी बल्कि किसी ने जलती हुई सिगरेट फेंकी थी जिसकी वजह से आग लग गई थी. उसे कंट्रोल कर लिया गया था. दुकान का सेल्समैन हजारों क्वार्टर शराब में आग लगा कर फरार हो गया है. पुलिस मौके पर छानबीन करने में जुटी है. शराब दुकान का अनुज्ञापी बैरी शिवली कानपुर देहात निवासी सतीश मिश्रा बताया जा रहा है, जो मौके से फरार है.
एक-दूसरे पर बात टाल रहे अधिकारी !
मीडिया ने कानपुर देहात और कानपुर नगर के अधिकारियों को जानकारी लेने के लिए फोन लगाया तो सभी एक-दूसरे पर बात टालते नजर आए. दोनों ही जिलों के जिलाधिकारियों ने सीयूजी नंबर खुद नहीं उठाया. जिन मताहतों ने सीयूजी नंबर उठाया उन्होंने एडीएम, एसडीएम का नंबर दे दिया.
कानपुर नगर के जिलाधिकारी ऑफिस में फोन किया गया तो वहां से साहब के बंगले पर होने की जानकारी मिली. बंगले पर फोन किया गया तो ADM का नंबर दे दिया गया. ADM ने कानपुर नगर में 6 मौतों की पुष्टि की.
SDM ने कहा वे बयान देने के लिए अधिकृत नहीं !
इसी तरह कानपुर देहात के जिलाधिकारी का सीयूजी नंबर किसी मताहत ने उठाया और SDM का नंबर दे दिया जिन्होंने कहा कि वे बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि उनके इलाके में 6 मौत हुई हैं व एक अन्य मौत दूसरे इलाके की है.
अजीब बात है, दोनों जिलों में 13 लोगों की मौत हो गई लेकिन अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने ली जानकारी !
मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने DM से हादसे की जानकारी ली है. CM ने शराब से मौत के मामले में सभी मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
अखिलेश ने साधा निशाना !
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस मामले में भाजपा सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार आखिर कर क्या रही है. समाजवादी पार्टी के लोगों का नाम हादसे से जोड़े जाने पर उन्होंने कानपुर में कहा कि बिना अधिकारियों की मिलीभगत के यह काम नहीं हो सकता है. और यह सरकार एक साल से क्या कर रही है.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo