उत्तर कोरिया से ख़ौफ़ में है अमेरिका, किम का एक अटैक और 90 फीसदी अमेरिकी हो जाएँगे राख !!

duniya news | Date: 13-Oct-2017 | 13:48:37
13 अक्टूबर 2017,
वॉशिंगटन !!
उत्तर कोरिया की लगातार बढ़ती मिसाइल और परमाणु क्षमता ने अमेरिका समेत दुनियाभर को हिलाकर रख दिया है. वह तमाम कोशिशों के बावजूद अपने परमाणु और मिसाइल परीक्षण को रोकने का नाम नहीं ले रहा है. अब अमेरिकी संसद ने उत्तर कोरिया को लेकर गंभीर चिंता जताई है.
अमेरिकी कांग्रेस ने चेताया कि उत्तर कोरिया मिसाइल या सैटेलाइट के जरिए न्यूक्लियर एंप बम से हमला करके एक झटके में एक साल के अंदर ही 90 फीसदी अमेरिकियों को मौत के घाट उतार सकता है. अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया इलेक्ट्रॉनिक पावर ग्रिड को तबाह कर सकता है. इससे अमेरिका अंधेरे में डूब जाएगा.
किम की धमकियों से परेशान US !
हाल ही में जिस तरह की तीखी बयानबाजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच देखने को मिली है, उसके मद्देनजर अमेरिकी की चिंता लाजमी है. उत्तर कोरिया को परमाणु और मिसाइल परीक्षण करने की सारी कोशिशें करके अमेरिका हार चुका है.
कांग्रेस में सुनवाई के दौरान विशेषज्ञों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पेंटागन से देश के इलेक्ट्रॉनिक पावर ग्रिड की सुरक्षा के लिए जल्द कदम उठाने को कहा है. इनका कहना है कि उत्तर कोरिया अमेरिका के लिए लगातार खतरा बनता जा रहा है. अगर जल्द ही उत्तर कोरिया को रोका नहीं गया, तो भीषण तबाही मचा सकता है.
अमेरिका ने दी थी चेतावनी !
उत्तर कोरिया कई दफा सार्वजनिक तौर पर अमेरिका को तबाह करने की धमकी दे चुका है. वह साफ लहजे में चेता चुका है कि अगर अमेरिका ने उसे उकसाने की कोशिश की, तो वह उस पर परमाणु हमला कर सकता है. यह भी आशंका जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया की ओर से हाल ही में किए गए मिसाइल परीक्षण एंप स्ट्राइक क्षमता बढ़ाने के लिए किए गए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया के पास अमेरिका तक हमला करने वाली मिसाइले हैं. वह खुले तौर पर इसका ऐलान भी कर चुका है.
क्या है एंप हमला !
एंप स्ट्राइक यानी इलेक्ट्रोमैगनेटिक पल्स वैपन हमला दुश्मन के संचार उपकरणों को तबाह करने के लिए किया जाता है. अगर उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर मिसाइल या सैटेलाइट के जरिए एंप हमला कर दिया, तो अमेरिका का इलेक्ट्रॉनिक ग्रिड तबाह हो जाएगा. आज अमेरिका पूरी तरह से साइबर तकनीकी पर निर्भर है. उत्तर कोरिया के इस कदम ने अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है.
साइबर हमले से तबाह हो जाएगा अमेरिका !
अमेरिका पूरी तरह से साइबर पर टिका हुआ है. हाल ही में अमेरिका की होमलैंड सिक्युरिटी और नेशनल एंप टास्क फोर्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर पीटर विनसेंट प्राई ने चेताया था कि उत्तर कोरिया अपने सैटेलाइट को न्यूक्लियर मिसाइल में तब्दील करने की कोशिश में है. खास बात यह है कि उत्तर कोरिया के सैटेलाइट अमेरिका के आसमान में घूम रहे हैं.
कांग्रेसनल एंप कमीशन के प्रमुख प्राई ने कहा था कि अगर अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर हमला करने की कोशिश की, तो किम जोंग उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है. उत्तर कोरियाई तानाशाह अमेरिकी संचार उपकरणों को खत्म कर सकता है. वह अमेरिका को उत्तर कोरिया पर हमला करने से पीछे हटने को भी मजबूर कर सकते हैं.
मंडरा रहा युद्ध का खतरा !
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. कुछ दिन पहले तो उत्तर कोरिया ने यहां तक कह दिया था कि अमेरिका ने उसके खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. हालांकि बाद में अमेरिका ने इसको खारिज कर दिया था. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने खुलेआम कहा था कि अमेरिका अगर उत्तर कोरिया पर सैन्य कार्रवाई करता है, तो वो जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा था कि पूरी दुनिया को यह याद रखना चाहिए कि पहले अमेरिका ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया है. ऐसे में हमारे पास इसका पूरा अधिकार होगा कि हम अमेरिकी बमवर्षक विमानों को मार गिराने सहित हर प्रतिरोधी कदम उठाए.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo