पाकिस्तान : ख्वाजा आसिफ के मुंह पर स्याही के बाद, नवाज शरीफ पर जूता फेंककर लोगो ने निकाला गुस्सा !!

जूते से बचने की कोशिश करते नवाज शरीफ !
duniya news | Date: 11-Mar-2018 | 16:45:30
11 मार्च 2018,
लाहौर !!
पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले लोगों का वहां के प्रमुख नेताओं के खिलाफ जमकर गुस्सा निकल रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लाहौर में जूता फेंके जाने की घटना सामने आई है.
दो दिनों के अंदर यह दूसरा मामला है, जब पाकिस्तान के किसी शीर्ष नेता के साथ ऐसी हरकत हुई हो. इससे पहले, शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर एक शख्स ने स्याही पोत दी थी.
यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र ने नवाज शरीफ पर फेका जूता !
रविवार को एक यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र ने नवाज शरीफ पर जूता फेंक दिया. यह जामिया नईमिया यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है और कथित रूप से तहरीक-ए-लब्बैक या रसूल अल्लाह (TLYR) का सदस्य भी है. शरीफ गढ़ी साहू इलाके में स्थित एक यूनिवर्सिटी में भाषण देने पहुंचे थे.
पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, नवाज जैसे ही मंच पर चढ़े तो भीड़ में से उनकी ओर एक जूता फेंका गया. यह जूता शरीफ की छाती पर लगा. इसके बाद जूता फेंकने वाला शख्स मंच पर चढ़कर नारेबाजी भी करने लगा. उसे नवाज के सुरक्षाकर्मी और पार्टी के कार्यकर्ता वहां से दूर ले गए और उसकी पिटाई की.
पुलिस ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार !
हालांकि, आसिफ की तरह शरीफ ने भी इस घटना के बावजूद अपना भाषण दिया. पुलिस ने बताया कि शरीफ के हमलावर की पहचान तलहा मुनव्वर के तौर पर हुई है जो यहां का पूर्व छात्र है. भीड़ की पिटाई से घायल मुनव्वर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया.
इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने गृह नहर सियालकोट में PML-N के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उनके बगल में खड़े लंबी दाढ़ी वाले एक बुजुर्ग ने विदेश मंत्री के चेहरे पर स्याही पोत दी थी.
आसिफ ने पुलिस से कहा- आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए !
उस आदमी का कहना था कि आसिफ की पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम के अंतिम नबी होने की मान्यता को संविधान के माध्यम से बदलने की कोशिश की है, जिससे उसकी भावनाएं आहत हुई हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घटना के बाद संदिग्ध की पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. हालांकि, आसिफ ने पुलिस से अपील की थी कि आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo