कमल हासन ने पेरियार की मूर्ति से छेड़छाड़ को कहा अतिवाद, दिए राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका निभाने के संकेत !!

कमल हासन !
manoranjan news | Date: 09-Mar-2018 | 15:21:21
09 मार्च 2018,
मुंबई !!
कमल हासन ने तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति से छेड़छाड़ को अतिवाद करार दिया. हिंदू आतंकवाद पर एक पुराने बयान को लेकर हुए सवाल पर कमल ने कहा, वो अनुवाद की गलती थी. मैंने हिंदू आतंकवाद नहीं हिंदू अतिवाद कहा था. मैं किसी भी पार्टी के अतिवाद की खिलाफत करता हूं. किसी भी तरह का अतिवाद बुरा है. परियार की मूर्ति से छेड़छाड़ की गई. इसे आप क्या कहेंगे? मैं इसे अतिवाद मानता हूं. कमल हासन ने राष्ट्रीय राजनीति में भी भूमिका निभाने के संकेत दिए.
तमिलनाडु से बाहर राजनीति करने के सवाल पर कहा, पहले देखते हैं हम क्या (तमिलनाडु में) हासिल करते हैं. शुक्रवार को मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पद्मजा जोशी ने कमल हासन से बातचीत का सत्र मॉडरेट किया. इस दौरान हासन ने कहा, मैंने फिल्मों में अपना वक्त पूरा कर लिया है. मैं एक नई लाइफ की शुरुआत के लिए तैयार हूं. ये एक ऐसा जीवन है जिसे मैं कई वर्षों से नकारता आ रहा हूं. उन्होंने इस बात को पूरी तरह नकारा कि वो राजनीति में किसी स्टार की तरह आए हैं. वो एक एक कॉमन मैन की तरह राजनीति में आए हैं. कमल हासन ने खुद की पार्टी को तमिलनाडु में तीसरा विकल्प बताया.
कमल हासन ने इसलिए बनाई नई पार्टी !
पद्मजा जोशी के सवाल कि आप एंटी DMK और AIDMK हैं पर कमल हासन ने कहा, हासन ने कहा, मैं सिर्फ मीडियाकर पॉलिटिक्स का विरोधी हूं. पिछले 50 साल से कई पार्टियां तमिल प्राइड के नाम पर राजनीति कर रही हैं लेकिन उन्होंने सिर्फ मीडियॉक्रिटी को ही आगे बढ़ाया.
पद्मजा जोशी के इस सवाल पर कि DMK और AIDMK जैसी पार्टियों की मौजूदगी और उनके नेतृत्व के संकट से जूझने की स्थिति में उन्होंने नई पार्टी क्यों बनाने का फैसला किया? कमल हासन ने कहा- मैं बहुत भूखा और मुझे खाना चाहिए. ऐसे में कोई सड़ा-गला खाना दे तो नहीं खाऊंगा. वो क्या थे ये अहमियत नहीं रखतीं पर अब वो क्या हैं ये मेरे लिए काफी अहमियत वाली बात है.
विजयन-केजरीवाल अच्छे नेता !
तमाम नेताओं से मुलाक़ात और भविष्य में किसी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कमल हासन ने कहा, ये विचारधारा का मामला है. मैं इसमें संभावना जरूर देख रहा हूं पर अभी मैंने कुछ निश्चित नहीं किया है. लेफ्ट नेता विजयन और केजरीवाल से मुलाकात और गठबंधन के सवाल पर कहा- पिन्नाराई विजयन ने केरल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. विजयन और केजरीवाल उन्हें पसंद हैं. उन्होंने कहा, वो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू से भी मिलेंगे. कोई पार्टी और कोई नाम बुरा नहीं है. विचारधारा और प्लान दो अलग-अलग चीजें हैं.
राजनीति में छुआछूत नहीं मानता, पर विचार से समझौता नहीं !
गठबंधन के सवाल पर कमल हासन ने यह भी कहा, मैं छुआछूत की राजनीति में भरोसा नहीं करता. पर भ्रष्ट राजनीति और आपराधिक प्रवृत्ति के साथ समझौता नहीं करूंगा. राजनीति के लिए कोई समझौता नहीं कर सकता. मेरे लिए चुनाव हारना बड़ी चीज नहीं है, लेकिन विचारधारा से समझौता बहुत बड़ा नुकसान है. समान विचारधारा के लोगों के साथ आने में दिक्कत नहीं है. जब पद्मजा जोशी ने कमल हासन से पूछा कि DMK और AIDMK के लोग आपको सुन रहे होंगे, आप क्या कहना चाहेंगे उन्हें? हासन ने जवाब दिया- सुधर जाएं.

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo