पद्मावत को हरी झंडी से खफा सेंसर बोर्ड का घेराव करेगी करणी सेना, दी थिएटर जलाने की धमकी !!

फिल्म के पोस्टर में दीपिका पादुकोण !
manoranjan news | Date: 09-Jan-2018 | 18:23:37
09 जनवरी 2018,
नई दिल्ली !!
संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावत को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है. चर्चा है कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि करणी सेना सेंसर बोर्ड मुंबई के ऑफिस का घेराव करेगी. पद्मावत की रिलीज डेट आने की चर्चा के बाद करणी सेना ने 12 जनवरी को सेंसर बोर्ड के मुंबई ऑफिस के बाहर विरोध करने की धमकी दी है.
बता दें कि करणी सेना नाम बदलने के बाद भी भंसाली की पद्मावत को रिलीज न होने देने की धमकी दी है. राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा है कि केवल नाम बदलने से बदलाव आ जाता है तो पेट्रोल का नाम बदलकर गंगाजल रख देंगे. इसी गंगाजल को छिड़क कर सिनेमाघरों में आग लगा देंगे. कहा, जिन सिनेमाघरों में 'पद्मावत' रिलीज होगी वहां आग लगा देंगे. राजस्थान में तो वसुंधरा राजे की सरकार ने फिल्म की रिलीज को बैन कर दिया है.
हालांकि करणी सेना की धमकी पर BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज तक से कहा, किसी को भी लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार है. अगर किसी की भावनाओं को ठेस ना हो तो फिल्म के रिलीज में कोई परेशानी नहीं है.
क्या फिल्म में लगाए गए हैं 300 कट !
इस बीच मुंबई मिरर में एक रिपोर्ट आई कि फिल्म में CBFC द्वारा सुझाए गए एक बदलाव को करने के लिए 300 कट लगाए गए हैं. हालांकि एक इंटरव्यू में सेंसर चीफ प्रसून जोशी ने 300 कट वाली खबर को खारिज कर दिया. बता दें कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में घिरी फिल्म पद्मावत को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है.
CBFC की जांच कमेटी ने फिल्म निर्माताओं में 5 बड़े बदलाव को सुझाया. टाइटल में बदलाव के अलावा ये चार बदलाव भी शामिल हैं.
1. डिस्कलेमर में ऐतिहासिक तथ्यों से जुड़े होने का दावा ना होना.
2. घूमर गाने में बदलाव.
3. डिस्कलेमर में बताना होगा कि सती प्रथा का महिमामंडन नहीं किया गया है.
4. ऐतिहासिक स्थलों को लेकर दिखाए गलत संदर्भों को सही किया जाए.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में मेवाड़, दिल्ली और चित्तौड़ से जुड़े सभी रिफरेंस हटाए जाएंगे. अगर रिपोर्ट की मानें तो दर्शकों को यह नहीं पता चलेगा कि खिलजी कहां से आया था और वह युद्ध के लिए कहां गया.
संजय लीला भंसाली और उनकी टीम पद्मावत में सेंसर बोर्ड द्वारा बताए गए बदलावों पर काम कर रही है. वैसे देखा जाए तो यह दर्शकों के लिए थोड़ा अटपटा होगा कि क्योंकि फिल्म देखने के बाद उन्हें पता नहीं चलेगा कि यह युद्ध कहां लड़ा गया है.
एक बदलाव के लिए लगाने पड़े 300 कट, अब रिलीज के लिए तैयार है भंसाली की पद्मावत

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo