Facebook में अब स्टेटस अपडेट के लिए आ सकता है 'वॉयस क्लिप' शेयर करने का नया फीचर !!

प्रतीकात्मक फोटो !
lifestyle news | Date: 04-Mar-2018 | 17:23:37
04 मार्च 2018,
नई दिल्ली !!
Facebook 'ऐड वॉयस क्लिप' नाम से एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर के जरिए यूजर्स फोटो और वीडियो की ही तरह एक छोटा सा वॉयस क्लिप रिकॉर्ड कर इसे अपने स्टेटस के रूप में साझा कर पाएंगे. फिलहाल भारत में इसकी टेस्टिंग की जा रही है.
टाइप करने से मिल सकती है आजादी !
भारत में इसकी टेस्टिंग के लिए कंपनी ने चुनिंदा यूजर्स को ये फीचर मुहैया कराया है और सबसे पहले इसे एक भारतीय यूजर ने ही स्पॉट किया. वॉयस क्लिप का ऑप्शन स्टेटस अपडेट के दौरान मिलने वाले तमाम फीचर्स के साथ ही मिलेगा. इस फीचर के आने से यूजर्स को टाइप करने से थोड़ी आजादी मिल सकती है. हालांकि ये फीचर तमाम यूजरों तक कब पहुंचाया जाएगा, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
एक फेसबुक प्रवक्ता ने टेकक्रंच को बताया कि, हम लगातार इन प्रयासों में रहते हैं कि लोग अपने दोस्तों और रिेश्तेदारों से ऐसे माध्यमों से जुड़ सकें जो उन्हें सबसे बेहतर लगता हो. वॉयस क्लिप लोगों के लिए अपनी बात कहने का एक नया माध्यम होगा.
Fiona और Aloha स्मार्ट होम स्पीकर पर भी काम जारी !
बहरहाल फेसबुक वॉयस बेस्ड फीचर्स पर अपना ध्यान लगातार केंद्रित कर रहा है. इससे पहले ये भी सूचना मिली थी कि कंपनी Fiona और Aloha नाम से स्मार्ट होम स्पीकर पर भी काम कर रही है, जिसे संभवत: जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स से पता चला है कि इनमें 15 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले होगा और इससे वीडियो चैट भी किया जा सकेगा.
एंड्रॉयड अथॉरिटी की खबर के मुताबिक, Aloha मॉडल दोनों प्रोडक्ट्स में से सबसे ज्यादा महंगा होगा और इसे पोर्टल नाम से सेल किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसमें यूजर की पहचान करने के लिए वॉयस और फेशियल रिकग्निशन फीचर दिया जाएगा. साथ ही इसमें वाइड एंगल लेंस के साथ फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया होगा.
ऑडियो क्वालिटी में सुधार लाने के लिए आगे बढ़ाई गई लॉन्चिंग डेट !
सूत्रों के मुताबिक, फेसबुक ने कथित तौर पर सोनी और यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ साझेदारी भी की है. ताकी डिवाइस में म्यूजिक के फंक्शन भी डाले जा सकें. कंपनी इन स्पीकर्स को मई में लॉन्च करने की तैयारी में थी लेकिन ऑडियो क्वालिटी में सुधार लाने के लिए लॉन्चिंग को जुलाई तक आगे बढ़ाया गया है.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo