यूपी : भाजपा ने ममता बनर्जी को बताया 'हिटलर', गठबंधन सहयोगियों पर भी साधा निशाना !!

यूपी भाजपा के ट्वीट की तस्वीर !
uttar-pradesh news | Date: 05-Feb-2019 | 12:35:26
05 फरवरी 2019,
नई दिल्ली !!
बंगाल में CBI प्रकरण पर यूपी भाजपा ने एक ट्वीट जारी कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके गठबंधन सहयोगियों पर निशाना साधा है. इस ट्वीट में तीन फोटो हैं. एक फोटो ममता बनर्जी की है जिसमें उनका चेहरा तानाशाह शासक हिटलर की तरह दिखाया गया. दूसरी फोटो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है जिसमें उन्हें हवा में मंडराते एक हेलीकॉप्टर में और नीचे कांटे लगे हेलीपैड दिखाए गए हैं. तीसरी तस्वीर में पिंजरे में कैद CBI अधिकारी और बाहर हाथ में चाबी लिए कोलकाता पुलिसकर्मियों को दिखाया गया है.
भाजपा ने किया ट्वीट !
ट्वीट के टेक्स्ट में यूपी भाजपा ने लिखा है, 'देश आपके ये तौर-तरीके देख रहा है 'हिटलर दीदी', निश्चित ही आप और आपके गठगबंधन के साथियों को जनता पूरी तरह नकार देगी.' कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ CBI की रेड को लेकर धर्मतल्ला में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने का मंगलवार को तीसरा दिन है. ममता ने धरने को ध्वस्त होती व्यवस्था के खिलाफ ‘सत्याग्रह’ करार दिया है.
ममता बनर्जी ने एक दिन पहले सोमवार को अपने धरने को 'गैर-राजनैतिक' करार दिया और कहा कि यह किसी एजेंसी के खिलाफ नहीं, बल्कि लोकतंत्र को 'तबाह' करने के नरेंद्र मोदी सरकार के 'अराजक कदमों' के खिलाफ है. कोलकाता पुलिस और CBI के बीच टकराव के बाद रविवार रात से धरने पर बैठीं बनर्जी ने कहा, "हमारा सत्याग्रह किसी एजेंसी के खिलाफ नहीं है. हमारा विरोध मोदी सरकार के अराजक कदमों, देश को विभाजित करने के उनके प्रयास और लोगों के बीच नफरत, डराना व आतंक फैलाने के खिलाफ है."
मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे से सुनवाई करेगा SC !
उधर, कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे से सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगाई की अगुवाई में तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. बेंच में जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना भी शामिल हैं. CBI का दावा है कि कोलकाता पुलिस चिटफंड घोटाले के सबूत नष्ट कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने CBI से इसका साक्ष्य मांगा है. सोमवार को CJI रंजन गोगोई ने CBI की आशंका पर की टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर इस बात के सबूत दिए जाएंगे कि कोलकाता पुलिस सबूत नष्ट करने के बारे में सोच रही है, तो उसे पछतावे वाला सबक सिखाया जाएगा.
CBI ने साक्ष्य नष्ट किए जाने की आशंका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कुल दो याचिकाएं दी हैं. दूसरी याचिका में बंगाल के चीफ सेक्रेटरी, DGP और पुलिस कमिश्नर पर अवमानना का आरोप लगाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, शारदा चिटफंड केस में CBI के पास पुख्ता सबूत हैं. शारदा के CMD सुदीप्तो सेन की पूरी कॉल डिटेल पाने का दावा किया जा रहा है. CBI का यह भी दावा है कि कोलकाता पुलिस ने CDR से कई नंबर हटाए थे और पुलिस ने इसकी अधूरी CDR सौंपी थी.
CBI ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा !
रविवार के सियासी हलचल के बाद CBI ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अदालत ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को सख्त चेतावनी भी दी है. दूसरी ओर कोलकाता पुलिस को लिखी CBI की चिट्ठी सामने आई है. इसमें राजीव कुमार के खिलाफ ऑपरेशन की जानकारी देने का दावा किया गया है. जबकि CBI की चिट्ठी को कोलकाता पुलिस ने झूठ बताया और हाथ से लिखी चिट्ठी पर सवाल उठाए हैं.

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo