यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, 10वीं और 12वीं की 58 लाख छात्र-छात्राए देंगी परीक्षा !!

यूपी बोर्ड !
career news | Date: 07-Feb-2019 | 11:57:17
07 फरवरी 2019,
प्रयागराज !!
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. इस बोर्ड परीक्षा में 58 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे. परीक्षा में शामिल होने वालों में दसवीं क्लास के 31 लाख से ज़्यादा और बारहवीं के 26 लाख के करीब बच्चे हैं.
इस बार की बोर्ड परीक्षा में नक़ल रोकने और परीक्षा को बिना विवादों के आयोजित कराने को लेकर कई नये कदम उठाए जाने के दावे किये जा रहे हैं. इस बार सभी सेंटर्स पर CCTV कैमरे लगाने के साथ ही कई केंद्रों वाइस रिकार्डर भी लगाए गए हैं. बिना CCTV वाले क्लासरूम में परीक्षा नहीं होगी.
बड़े अफसरों को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा !
नक़ल रोकने के लिए इस बार की परीक्षा में STF और LIU को भी लगाया गया है. हर मंडल में शिक्षा विभाग के बड़े अफसरों को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया है. बोर्ड अफसरों ने सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा किया है. इन सबके बावजूद नक़ल पर पूरी तरह रोक लगा पाना और पूरी परीक्षा को बिना विवादों के संपन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
सात फरवरी से शुरू हो रहे दसवीं क्लास की परीक्षा अठाइस फरवरी को ख़त्म होगी, जबकि बारहवीं क्लास की परीक्षा दो मार्च तक चलेगी. दसवीं क्लास में इस बार इकतीस लाख पंचानबे हजार छह सौ तीन स्टूडेंट शामिल होंगे, जबकि बारहवीं क्लास के छब्बीस लाख ग्यारह हजार तीन सौ उन्नीस बच्चे परीक्षा देंगे.
आठ हजार तीन सौ चौवन बनाए सेंटर्स !
यूपी के सभी पचहत्तर जिलों में हो रही परीक्षा के लिए आठ हजार तीन सौ चौवन सेंटर्स बनाए गए हैं. इस बार 1314 सेंटर्स को संवेदनशील और 448 केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. परीक्षा कराने में तकरीबन तीन लाख टीचर्स व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा नक़ल रोकने के लिए एक हजार से ज़्यादा फ़्लाइंग स्क्वायड लगाए गए हैं.
दसवीं और बारहवीं दोनों ही क्लास में बच्चों को पेपर पढ़ने के लिए इस बार भी पंद्रह मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा. जेल में बंद कैदियों को परीक्षा दिलाने के लिए इस बार आठ जेलों को भी सेंटर बनाया गया है.
3 शिफ्ट में लगाई कर्मचारियों की ड्यूटी !
यूपी बोर्ड ने स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों की मदद के लिए हेडक्वार्टर पर एक हेल्पलाइन सेंटर बनाया है. यह सेंटर चौबीसों घंटे काम करेगा, जिसमें तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ये नंबर 0532 --- 2622767, 2623182 और 2623139 हैं. बोर्ड की सचिव नीना श्रीवस्तव के मुताबिक नक़ल कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo