बालाकोट में आतंकी कैंप फिर से सक्रिय, सेना प्रमुख ने एयरस्ट्राइक से कुछ बड़ा करने के दिए संकेत !!

सेना प्रमुख बिपिन रावत !
delhi-ncr news | Date: 23-Sep-2019 | 12:05:16
23 सितंबर 2019,
नई दिल्ली !!
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी कैंपों को फिर से सक्रिय कर दिया है. चेन्नई में एक कार्यक्रम में आर्मी चीफ ने कहा कि भारत के एयरस्ट्राइक में बालाकोट को ध्वस्त कर दिया गया था. लेकिन पिछले आठ महीनों में पाकिस्तान इस जगह पर फिर से आतंकी गतिविधियां करने लगा है. बता दें कि 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया था. इस स्ट्राइक में जैश के ट्रेनिंग कैंप नष्ट कर दिए गए थे|
हम एयरस्ट्राइक को ही रिपीट क्यों करेंगे : आर्मी चीफ !
आर्मी चीफ से जब पूछा गया है कि इस बार भी क्या भारतीय सेना एयरस्ट्राइक करेगी तो उन्होंने कहा कि हम एयरस्ट्राइक को ही रिपीट क्यों करेंगे. इससे आगे क्यों नहीं जा सकते हैं. आर्मी चीफ ने कहा कि सेना ने सीमा पर पूरी तैयारी की है और नियंत्रण रेखा पर और भी सैनिकों को तैनात किया गया है|
आर्मी चीफ ने कहा कि आतंकियों को भारत के अंदर घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान सीजफायर तोड़ता है, लेकिन इन परिस्थितियों से कैसे निपटना है, ये हमें पता है. चेन्नई में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हमारी सेना को पता है कि कैसे पॉजिशन लिया जाए और कार्रवाई कैसे की जाए, हमलोगो अलर्ट हैं और हम ये तय करेंगे कि घुसपैठ की ज्यादातर घटनाओं को खत्म कर दिया जाए|
सेना का नेतृत्व करने में सक्षम लीडर्स की जरूरत : आर्मी चीफ !
सेना प्रमुख ने सरहद पर जारी तनाव पर भी बयान दिया है. सेना प्रमुख ने कहा कि हमारी उत्तर और पश्चिम की सीमाओं पर तनाव है. हमारे पड़ोसियों के साथ संबंध सही नहीं है. ऐसे में हमें सेना का नेतृत्व करने में सक्षम लीडर्स की जरूरत है. सेना प्रमुख ने पाकिस्तान और चीन का नाम लिए बगैर दोनों देशों पर निशाना साधा|
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता है. केवल जीत होती है. हमें सेना में ऐसे लीडर्स की जरूरत है, जो कहते हो कि मुझे फॉलो करो, लेकिन अब आगे बढ़ो. उन्होंने कहा कि भविष्य में साइबर युद्ध होगा और हमें ऐसे लीडर्स की जरूरत है जो इस पर निर्णय ले सकें|
हर देश को अपनी सीमाओं को सुरक्षित करना होगा : आर्मी चीफ !
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हर देश को अपनी सीमाओं को सुरक्षित करना होगा. हमारे पास उत्तरी और पश्चिमी मोर्चे पर अनिश्चित सीमाएं हैं. हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई घुसपैठ न हो. हमारा पश्चिमी पड़ोसी राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ा रहा है और जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है|
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo