IMF ने घटाया भारत की वृद्धि दर अनुमान, बनी रहेगी सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था !!

फाइल फोटो !
business news | Date: 10-Apr-2019 | 13:11:22
10 अप्रैल 2019,
नई दिल्ली !!
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने पिछले वित्त वर्ष सहित, मौजूदा वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के लिए भारत की GDP में वृद्धि दर के अनुमान को घटा दिया है. IMF का अनुमान है कि 2019-20 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.3 फीसदी रहेगी, जो 2020-21 में बढ़कर 7.5 फीसदी पर पहुंच जाएगी. इसके अलावा IMF ने वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 3.3 फीसदी किया है. हालांकि, IMF ने कहा कि निवेश में सुधार और उपभोग बढ़ने से भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
IMF ने कहा कि भारत सरकार द्वारा हाल में आंकड़ों में कुछ संशोधन से यह संकेत मिलता है कि गति में कुछ नरमी है, इसकी वजह से IMF को भी अपने अनुमान में बदलाव करना पड़ रहा है. इसके पहले रिजर्व बैंक और एशियाई विकास बैंक ने भी भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान को घटा दिया था.
7.1 फीसदी रही भारत की वृद्धि दर !
IMF ने अक्टूबर की तुलना में 2019-20 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान में 0.1 प्रतिशत और 2020-21 के लिए 0.2 फीसदी की कमी की है. मीडिया के अनुसार, IMF और विश्व बैंक की सालाना ग्रीष्मकालीन बैठक से पहले जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य में भारत की वृद्धि दर 7.1 फीसदी रही है, जबकि इस दौरान चीन की वृद्धि दर 6.6 फीसदी रही. IMF का अनुमान है कि 2019-20 में चीन की वृद्धि दर 6.3 फीसदी और 2020 में 6.1 फीसदी रहेगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019-20 में भारत की वृद्धि दर रफ्तार पकड़ेगी और 7.3 फीसदी पर पहुंच जाएगी, जबकि 2020 में यह 7.5 फीसदी रहेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्यम अवधि में भारत की वृद्धि दर 7.75 फीसदी पर आकर टिकेगी. IMF के विश्व आर्थिक परिदृश्य में कहा गया है कि संरचनात्मक और वित्तीय क्षेत्र के सुधारों के क्रियान्वयन के साथ सार्वजनिक ऋण में कटौती के जरिये ही देश की आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं को मजबूत किया जा सकता है.
वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 3.3 % किया !
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को चेतावनी देते हुये कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए यह नाजुक मौका है. वैश्विक अर्थव्यवस्था ने जो रफ्तार पकड़ी थी व्यापार तनाव, ब्रेक्जिट और दूसरे कारणों से वह धीमी पड़ गई है. IMF के वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में 2019 में एक बार फिर वैश्विक वृद्धि को कम कर 3.3 फीसदी कर दिया गया है. इससे पहले IMF ने जनवरी में वैश्विक आर्थिक वृद्धि 3.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. इससे भी पहले अक्टूबर में IMF ने इसके 3.7 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया था.
IMF ने कहा है कि इस साल की दूसरी छमाही में वैश्विक वृद्धि रफ्तार पकड़ेगी और इसके बाद 2020 में यह 3.6 फीसदी पर पहुंच सकती है. हालांकि, इसके लिये कई चीजें हैं जिन्हें सही दिशा में आगे बढ़ना होगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन के साथ जारी व्यापार युद्ध का भी सकारात्मक समाधान होना चाहिए.
दुनिया की 70 फीसदी अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती !
IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने एक बयान में कहा है कि इस तिमाही रिपोर्ट में 2019 के दौरान दुनिया की 70 फीसदी अर्थव्यवस्था में सुस्ती आने का अनुमान है. यूरो क्षेत्र में यह सुस्ती तेज होगी, खासकर जर्मनी और इटली की अर्थव्यवस्थाओं में धीमापन आएगा. इसके अलावा यूरोपीय संघ से बाहर होने को लेकर जारी खींचतान के चलते IMF ने ब्रिटेन के आर्थिक परिदृश्य को इस साल और अगले साल के लिये कम कर दिया है. दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में चीन की वृद्धि 6.3 फीसदी और भारत की आर्थिक वृद्धि 7.3 फीसदी रहने का अनुमान है.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo