दिल्ली : कांग्रेस नेता फिरोज गाजी के घर हमला, बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग !!

कांग्रेस नेता के घर फायरिंग !
crime news | Date: 29-Apr-2019 | 14:47:31
29 अप्रैल 2019,
नई दिल्ली !!
साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाई.
नकाब पहने हुए थे बाइक सवार 3 बदमाश !
स्थानीय कांग्रेस नेता पीड़ित फिरोज गाजी का कहना है कि वो अपने घर से अस्पताल किसी से मिलने के लिए गए थे तभी उनके घर से उनकी मां का फोन आया कि घर के बाहर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई जहां पहले से लोगों की भीड़ लगी हुई थी. पीड़ित के पिता ने बताया कि रविवार की रात बाइक सवार तीन बदमाश नकाब पहने हुए थे. उन्होंने आगे बताया कि एक बदमाश बाइक पर बैठा था, जबकि दो बदमाशों ने घर के बाहर गली में आकर फायरिंग करनी शुरू कर दी. बता दें कि घटना पीड़ित के घर लगे CCTV में कैद हो गई है. बाइक सवार तीनों बदमाश नकाब पहने हुए थे और बाइक पर भी कोई नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था.
मोहम्मद फिरोज गाजी अपने परिवार के साथ दक्षिणपुरी इलाके में रहते हैं. फिरोज गाजी महरौली जिला से कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट हैं. उनका कहना है कि घटना के वक्त घर से वह बाहर थे. रात करीब 9:50 पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हालांकि. गनीमत रही कि इस फायरिंग में उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. मोहम्मद फिरोज गाजी ने बताया कि उनके परिजनों ने इस मामले की सूचना उन्हें दी थी. उन्होंने CCTV जांच की तो देखा कि बाइक पर तीन लड़के आए थे और फायरिंग कर फरार हो गए.
घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद !
आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. हालांकि, अभी यह नहीं पता चल सका है कि फायरिंग किस कारण की गई है. पुलिस की मानें तो आपसी रंजिश, पैसे की लेनदेन सहित सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं. अंबेडकर नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस ने CCTV फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo