"कैफ़े कॉफ़ी डे" मामला : वी.जी. सिद्धार्थ के सुसाइड नोट से मिले सिग्नेचर, वार्षिक रिपोर्ट के सिग्नेचर से बिलकुल भिन्न !!

फाइल फोटो- वीजी सिद्धार्थ
karnataka news | Date: 31-Jul-2019 | 10:36:51
31 जुलाई 2019
नई दिल्ली/बंगलूरू !!
देश और दुनिया भर में कैफे कॉफी डे के मालिक के संस्थापक वी.जी. सिद्धार्थ के रहस्यमय तरीके से गायब होने के बाद उनका शव बरामद हो गया है|इस मामले में वीजी सिद्धार्थ से जुड़े हुए कुछ विश्वस्त सूत्रों ने खुलासा किया है कि सुसाइड नोट पर किए गए सिग्नेचर, इनकम टैक्स विभाग को सौंपे गए वार्षिक रिपोर्ट के सिग्नेचर से बिलकुल भी मैच नहीं खाते हैं| साथ ही सूत्रों ने यह भी बताया है कि वीजी सिद्धार्थ का नाम हवाला कारोबार से भी जुड़ा हुआ हो सकता है|
"कैफे कॉफी डे" में राजनीतिक हस्ती के शामिल होने के बाद IT विभाग, का मामला !
लापता होने से पहले वीजी सिद्धार्थ ने एक ऐसा नोट छोड़ा है जिसमें, इनकम टैक्स अधिकारियों की ओर से परेशान किए जाने की बात कही गई है| सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स विभाग, का मामला, वीजी सिद्धार्थ की कैफे कॉफी डे में एक मशहूर राजनीतिक हस्ती के शामिल होने के बाद का है| इनकम टैक्स विभाग के पास सीसीडी के विश्वसनीय वित्तीय लेनदेन के साक्ष्य थे, जो गलत तरीके किए गए थे|
सीनियर मैनेजमेंट को मेरे वित्तीय लेन-देन के बारे में जानकारी नहीं !
मौत से पहले सिद्धार्थ ने एक लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने कहा, 'आयकर विभाग के एक पूर्व डीजी ने मुझे काफी प्रताड़ित किया| पूर्व डीजी ने 2 मौकों पर मेरे शेयर अटैच कर लिए जिससे माइंडट्री के साथ हमारे सौदे में रुकावट आ गई, बाद में उन्होंने हमारे शेयरों की बिकवाली भी कर दी, जबकि हमने संशोधित रिटर्न दाखिल कर दिया था, इसकी वजह से हमें नकदी की काफी समस्या झेलनी पड़ी|
हर गलती के लिए मैं दोषी, हर वित्तीय लेन-देन मेरी जिम्मेदारी !
अपने नोट में सिद्धार्थ ने लिखा है, 'हर गलती के लिए मैं दोषी हूं. हर वित्तीय लेन-देन मेरी जिम्मेदारी है| मेरी टीम, मेरे ऑडिटर और सीनियर मैनेजमेंट को मेरे वित्तीय लेन-देन के बारे में जानकारी नहीं थी| कानूनन दोषी मैं हूं, केवल मैं जिम्मेदार हूं.'
हालांकि इस जांच से जुड़े हुए सूत्रों ने कहा, 'सिंगापुर की नागरिकता रखने वाला एक शख्स का नाम भी इस सर्च ऑपरेशन के दौरान आया है. शख्स के पास से करीब 1.2 करोड़ की अघोषित रकम भी बरामद हुई जिसका विवरण नहीं मिला| शख्स ने कहा कि यह कैश वीजी सिद्धार्थ से संबंधित है, ध्यान देने वाली बात यह है कि, शख्स के मोबाइल से वीजी सिद्धार्थ को कई मैसेज किए गए हैं, जो इशारा करते हैं कि वे क्रॉस बॉर्डर हवाला ट्रांजैक्शन में भी शामिल थे|
अपने सालाना विवरण में छिपाई अघोषित रकम की जानकारी !
आईटी डिपार्टमेंट की ओर से जुटाए गए साक्ष्यों के मुताबिक वीजी सिद्धार्थ ने यह स्वीकार किया है कि उनके पास 362.11 करोड़ औऱ 118.02 करोड़ की अघोषित रकम थी. इसे कॉफी डे इंटप्राइजेज लिमिटेड ने भी स्वीकार किया है. वीजी सिद्धार्थ ने इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल किया लेकिन उन्होंने 35 करोड़ के सिवाय अघोषित रकम की जानकारी अपने सालाना विवरण में छिपाई|
सूत्रों का कहना है कि वीजी सिद्धार्थ ने करीब 14.5 करोड़ का सेल्फ असेसमेंट टैक्स की भी जानकारी आयकर विभाग को उन्होंने नहीं दी थी. इस रकम का जिक्र कॉफी डे इंटरप्राइजेज लिमिटेड के ट्रांजैक्शन में भी नहीं था|
87 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे 6.95% शेयर !
आपको बता दें, वीजी सिद्धार्थ और सीसीडी की माइंडट्री में 20.41 फीसदी यानी कुल 3.35 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी थी. बीसीई को सीसीडी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक यह बिक्री 975 रुपये प्रति शेयर हुई है, यानी कुल सौदा 3,269 करोड़ रुपये का हुआ है|
साल 2011 में अपने पहले निवेश के बाद पिछले आठ साल में सिद्धार्थ ने माइंडट्री के शेयर 87 रुपये से लेकर 529 रुपये तक में खरीदे थे साल 2011 में पहली बार कॉफी डे रिजॉर्ट ने माइंडट्री के 28 लाख यानी 6.95% शेयर 87 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे, इनके लिए कुल 24.36 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे| वी.जी. सिद्धार्थ को अपने इस शुरुआती निवेश पर जबर्दस्त 1,020 (ROI) फीसदी का फायदा मिला था |
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo