तीन तलाक बिल : विपक्ष पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, पूछा- कल कहां थे मुसलमानों के हितैषी ?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी !
other-states news | Date: 31-Jul-2019 | 15:24:41
31 जुलाई 2019,
नई दिल्ली !!
तीन तलाक बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है, यानी इसके कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है. राज्यसभा में बिल पर वोटिंग के दौरान विपक्ष की एकता में सेंध लगती नज़र आई जिसपर हर कोई सवाल खड़े कर रहा है. AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी विपक्षी पार्टियों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो ये दल मुसलमानों के हितैषी बनते हैं, लेकिन इन्हें जवाब देना चाहिए कि ये लोग कल कहां थे.
वोटिंग के दौरान गायब रहे सांसद !
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बड़े-बड़े दल समाजवादी पार्टी-बसपा, मुसलमानों के हितैषी बनते हैं लेकिन वोटिंग के दौरान इनके सांसद ही गायब रहे. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वाले सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले का विरोध करेंगे.
कांग्रेस की ओर से व्हिप जारी करने का समय ना मिल पाने पर ओवैसी ने कहा कि आखिर व्हिप जारी करने में आखिर कितना समय लगता है, फिर भी ये उनका अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा कि अगर गुलाम नबी आजाद ऐसी बात कहते हैं तो ये चौंकाने वाली बात है. आजकल तो फोन पर भी व्हिप जारी हो जाते हैं.
तीन तलाक बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट !
गौरतलब है कि राज्यसभा में जब मंगलवार को तीन तलाक बिल पर वोटिंग हो रही थी, तो कई दलों के सांसद सदन से गायब रहे. इसी का फायदा सरकार को मिला और आसानी से तीन तलाक बिल पास हो गया. तीन तलाक बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े थे.
मंगलवार को मतदान के दौरान करीब 25 से अधिक सांसद अनुपस्थित रहे थे. इनमें बसपा के चार, सपा के सात, NCP के 2, कांग्रेस के पांच सांसद शामिल थे. विपक्ष की इस एकता में सेंध की हर कोई आलोचना कर रहा है.
सही समय पर नहीं दी गई जानकारी !
खुद विपक्ष का कहना है कि उन्हें सरकार की तरफ से बिल के बारे में सही समय पर जानकारी नहीं दी गई थी. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद का कहना है कि हम अपने सांसदों को व्हिप ही जारी नहीं कर पाए, क्योंकि सरकार की ओर से अचानक बिल को सदन में पेश कर दिया गया.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo