राहुल गांधी को मनाने में जुटे कांग्रेस नेता, घर के बाहर डेरा डालेंगी शीला दीक्षित !!

शीला दीक्षित !
delhi-ncr news | Date: 29-May-2019 | 15:29:44
29 मई 2019,
नई दिल्ली !!
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद एक तरफ जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं, दूसरी तरफ पार्टी उन्हें मनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मंगलवार को पूरे दिन उनके घर नेताओं का तांता लगा रहा, इसके बाद आज बुधवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने राहुल के इस्तीफा न देने पर नई शर्त रख दी है. शीला ने कहा कि आज हम राहुल के घर के बाहर खड़े रहेंगे और इस्तीफे की मांग वापस लेने की बात कहेंगे.
भावनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रदर्शन करेंगे : शीला !
शीला दीक्षित ने कहा, "हम राहुल गांधी के आवास के पास जा रहे हैं, वहां अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रदर्शन करेंगे कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए. पार्टी को बहुत भारी नुकसान होगा जो हम नहीं चाहते हैं. ऐसा न करने के लिए हम उनसे निवेदन करने जा रहे हैं."
शीला दीक्षित ने कहा कि पार्टी का कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि राहुल इस्तीफा दें. उन्हें अध्यक्ष के तौर पर फिर से काम शुरू करना चाहिए. शीला ने आगे कहा कि हार-जीत तो चलती रहती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोई एक कदम पीछे हटे और छोड़ कर चला जाए. हम चाहते हैं कि वो पार्टी का नेतृत्व करें, इसमें किसी और को ढूंढने की कोई बात नहीं है.
लगातार अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं राहुल !
बता दें कि मंगलवार (28 मई) सुबह भी राहुल से मिलने उनके घर में प्रियंका गांधी, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट जैसे बड़े नेता पहुंचे थे. जहां राहुल गांधी से कहा गया कि अभी पार्टी को नए विकल्प नहीं मिल रहे हैं, आप पार्टी में जो मर्जी बदलाव करें, जैसे चाहे पार्टी चलाएं. लेकिन राहुल लगातार अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं.
राहुल गांधी ने पार्टी से कहा है कि आप एक महीना ले लीजिए, लेकिन मेरा विकल्प ढूंढिए. राहुल ने कहा है कि वो पद छोड़ने के लिए मन बना चुके हैं. इसके साथ ही राहुल ने ये भी कहा कि प्रियंका गांधी को इन सभी से दूर रखना चाहिए, किसी भी हालत में वो मेरी जगह अध्यक्ष नहीं बनेंगी.
लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने को तैयार : राहुल !
उन्होंने ये भी कहा था कि मैं लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने को तैयार हूं. किसी अन्य भूमिका में भी मैं काम कर सकता हूं, पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करता रहूंगा, लेकिन अध्यक्ष नहीं रहूंगा. अब देखना है कि राहुल को मनाने का दिल्ली कांग्रेस का यह फॉर्मूला काम आता है या नहीं.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo