राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, पूछा- बारिश में क्या सभी विमान रडार से गायब हो जाते हैं ?

राहुल गांधी !
delhi-ncr news | Date: 14-May-2019 | 17:00:20
14 मई 2019,
नई दिल्ली !!
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का मखौल उड़ाया जिसमें मोदी ने कहा था कि बालाकोट हवाई हमले के दौरान बादल छाए रहने से भारतीय वायुसेना के विमानों को रडार से बचने में मदद मिली. राहुल ने कहा कि तब तो मोदी जी जब हिन्दुस्तान में बारिश और तूफान आते हैं तो सारे हवाई जहाज रडार से गायब हो जाते होंगे. उन्होंने मोदी का उपहास उड़ाते हुए कहा, ''नरेन्द्र मोदी जी जब हिन्दुस्तान में बारिश आती है, तूफान आता है, तो फिर पूरे के पूरे हवाई जहाज रडार में गायब हो जाते हैं क्या?''
नरेन्द्र मोदी जी के आजकल के इंटरव्यू देखिये : राहुल !
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मोदी के इंटरव्यू की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा, ''नरेन्द्र मोदी जी के आजकल के इंटरव्यू देखिये. नरेन्द्र मोदी जी देश को बताएंगे- मैं आम को इस तरह से खाता हूं और आम को इस तरह से छीलता हूं. फिर नरेन्द्र मोदीजी कहेंगे, देखो मेरा कुर्ता देखो. मैंने कुर्ते की स्लीव को काटा, क्योंकि मैं सूटकेस में जगह बनाना चाहता था.''
मोदी ने इस बातचीत में अक्षय कुमार से कहा था कि बचपन से उन्हें आम खाना पसंद है और आज भी है. राहुल ने कहा, ''मोदीजी आप हमें आम खाना सिखाते हो, अब देश को बताइये कि आपने बेरोजगार युवकों के लिए क्या किया?''
नोटबंदी और GST से लाखों लोग बेरोजगार हुए !
नोटबंदी और GST से देश की अर्थव्यस्था खराब होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और GST लागू करके पिछले पांच साल में जो अन्याय किया, उसको ठीक करने के लिये कांग्रेस न्यूनतम आय योजना (न्याय) लेकर आ रही है. इस योजना में देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को 6000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 72,000 रुपये साल में दिये जायेंगे. राहुल ने कहा कि नोटबंदी और GST से लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं. छोटे, मध्यम दुकानदार और व्यापारी परेशान हैं.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo