मायावती को PM बनाने का सपना दिखाकर सपा-कांग्रेस ने खेला खेल : PM मोदी !!

PM मोदी !
delhi-ncr news | Date: 04-May-2019 | 13:30:37
04 मई 2019,
नई दिल्ली !!
कांग्रेस और उसके महामिलावटी दलों पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चरण सिंह और चंद्रशेखर की सरकारें भी चल नहीं पाईं क्योंकि कांग्रेस ने कुछ समय के अंदर ही अपना समर्थन वापस ले लिया था. इसी तरह जब सपा-बसपा आखिरी बार साथ आए थे, तब उनकी सरकार दो साल भी नहीं चल पाई थी. कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथी ऐसी सरकार दे ही नहीं सकते, जो स्थिर हो, टिकाऊ हो. आप लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि केंद्र में अंतिम बार जब थर्ड फ्रंट की सरकार बनी थी तो वो दो साल से भी कम चल पाई थी. इसी छोटी अवधि में भी उसने दो प्रधानमंत्री देख लिए थे.
महामिलावट के 5 भयानक खतरे : PM मोदी !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को मजबूत भारत के लिए, मजबूत सरकार के अपने संकल्प पर अडिग रहना है. मजबूर और अवसरवाद की इस महामिलावट का पंजा बहुत खतरनाक है. महामिलावट के इस पंजे के 5 भयानक खतरे हैं. पहला खतरा-भ्रष्टाचार, दूसरा खतरा- अस्थिरता, तीसरा खतरा- जातिवाद, चौथा खतरा- वंशवाद, पांचवा खतरा- कुशासन.
नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि नामदार कान खोलकर सुन लो, ये मोदी सोने की चम्मच लेकर और राज परिवार में पैदा नहीं हुआ है. ये मोदी भारत मां की धूल फांककर बड़ा हुआ है, ये मोदी 5 दशक तक बिना रुके बिना थके, सिर्फ भारत माता के लिए जिया है और भारत माता के लिए तपस्या की. न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे. पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे. ये देश गलतियां माफ करता है. ये देश धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता है.
मोदी की छवि खराब करना उनका लक्ष्य : प्रधानमंत्री !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल तक कांग्रेस के नामदार कहते थे कि वो मोदी के प्रभाव से डरते हैं. अब वो कहने लगे हैं कि मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत और मोदी की देशभक्ति पर दाग न लग जाए. कल ही नामदार ने खुद स्वीकार किया है कि मोदी के खिलाफ पूरे अभियान का एक ही लक्ष्य है और वो है मोदी की छवी खराब करना. इन लोगों से जब कुछ नहीं हो सका तो वो मेरी छवि खराब करने की कोशिश में जुट गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन्होंने जो-जो झूठ गढ़े थे वो सारे हवा हो चुके हैं. इसलिए अब गाहे-बगाहे ये अपनी सच्चाई खुद स्वीकारने लगे हैं. अब ये साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती का तो फायदा उठा लिया, लेकिन अब बहन जी को समझ आ गया है कि सपा और कांग्रेस ने बहुत बड़ा खेल खेला है.
तो महामिलावटी लोग मैदान ही छोड़ देंगे : PM मोदी !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतापगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 4 चरणों के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों ने तय कर दिया है कि नतीजे क्या आने वाले हैं. अब पांचवें चरण से पहले अगर ये महामिलावटी लोग आपका ये उत्साह देख लेंगे तो शायद मैदान ही छोड़ देंगे. उत्तर प्रदेश के लोगों ने जिस तरह ठान लिया है कि विकास के आगे उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है. इन महामिलावटी लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि अब बचा हुआ चुनाव बचाने के लिए कौन सा खेल खेला जाए.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo