3 दिन से बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ रहा 2 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी !!

बोरवेल में फंसे मासूम बच्चे की तस्वीर !
haryana-punjab news | Date: 09-Jun-2019 | 12:02:16
09 जून 2019,
संगरूर !!
दो साल का एक मासूम बीते गुरुवार से जमीन के अंदर जिंदगी की जंग लड़ रहा है. मामला पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम इलाके के भगवानपुरा गांव का है, जहां यह मासूम 150 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में फंसा हुआ है और जिसे अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. बच्चे का नाम फतेहवीर सिंह है. उसके बोरवेल में फंसे होने की सूचना मिलते ही सेना-NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली.
बोरवेल में डालने के लिए लोहे के 2 कड़े-कड़े बनाए !
बीते गुरुवार से जारी बचाव कार्य को रविवार तड़के करीब 4 बजे से बंद पड़ा था जिसके चलते यहां मौजूद लोगों के बीच मायूसी दिखी. बताया गया है कि रेस्क्यू का काम रुकने का कारण नीचे जा रहे जो पाइप थे जो डिसलोकेट हो गए. जिसके चलते अब प्रशासन की ओर से उस बड़े बोरवेल में डालने के लिए लोहे के 2 कड़े-कड़े बनाए गए हैं. जिनको इस बोरवेल में नीचे डाला गया. हालांकि अब एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.
इसी बीच, 150 गहरे बोरवेल के गड्ढे में फंसे मासूम बच्चे की एक तस्वीर सामने आई है. लैपटॉप स्क्रीन पर दिख रही इस फोटो में बच्चे के दोनों हाथ मिट्टी से ऊपर निकले हुए दिख रहे हैं. उसकी अंगुलियां मुड़ी हुई हैं, जिन पर सूजन होती दिखाई दे रही है. बोरवेल के भीतर लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है. बता दें कि गुरुवार को शाम करीब चार बजे फतेहवीर सिंह खेलते वक्त बोरवेल में गिर गया था.
हालत को देखते हुए थोड़ी चिंता बढ़ने लाजमी !
फतेहवीर को बचाने के लिए सेना और NDRF की टीमें बड़ी मुस्तैदी के साथ बचाव कार्य में जुटी हैं. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है. उसकी हालत को देखते हुए थोड़ी चिंता बढ़ने लाजमी है. हालांकि, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की एक टीम मौके पर मौजूद है. लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस टीम भी बुलाई गई है. इस दौरान डॉक्टरों की एक टीम ने रास्ते का मुआयना किया ताकि यह पहले से ही तय कर लिया जाए कि इमरजेंसी की हालत में किस रास्ते से बच्चे को हॉस्पिटल ले जाना है.
मासूम बच्चे को बचाने के लिए कई जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टर से मिट्टी हटाई गई और बोरवेल के पास करीब चालीस फीट जमीन को खोदा गया. इसके बाद बोरवेल के समानांतर एक चौड़े पाइप को जमीन में डालने का काम शुरू किया गया. अभी 110 फीट गहराई तक बोरवेल के समानांतर बोर बना लिया गया है.
फतेहवीर को बचाने में पूरी ताकत से जुटा प्रशासन !
आसपास के इलाके के हजारों लोग और प्रशासन फतेहवीर की जान को बचाने में पूरी ताकत से जुटे हैं. भीषण गर्मी भी इन लोगों का हौसला डिगा नहीं सकी है. फतेहवीर सिंह के सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर इलाके में दुआएं मांगने, प्रार्थना और अरदास करने का सिलसिला लगातार जारी है. लोग, गुरुद्वारा साहिब, मंदिरों में पूजा अर्चना करके फतेहवीर के लिए दुआएं मांग रहे हैं.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo