चमकी बुखार : बिहार पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को दिखाए काले झंडे !!

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन !
bihar-jharkhand news | Date: 16-Jun-2019 | 10:56:09
16 जून 2019,
मुजफ्फरपुर !!
बिहार में गर्मी और चमकी बुखार से लगातार मौत हो रही हैं. केंद्र और राज्य सरकार लगातार चमकी बुखार पर काबू करने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह इसमें विफल नजर आ रही है. इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं.
हर्षवर्धन यहां गर्मी और चमकी बुखार से मरने वालों का हालचाल लेंगे. पटना से वह मुजफ्फरपुर जाएंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे. पटना पहुंचने के बाद गर्मी से मरने वालों पर बोलते हुए हर्षवर्धन ने कहा था कि यह बेहद दुखद है कि लोग गर्मी से मर रहे हैं. मेरी लोगों को सलाह है कि जबतक तापमान सामान्य नहीं होता घर से बाहर न निकलें. तेज गर्मी दिमाग पर असर डालती है. वहीं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में डॉ. हर्षवर्धन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
मुजफ्फरपुर में हुआ बीमारी का सबसे ज्यादा असर !
इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर मुजफ्फरपुर जिले में हुआ है और इसीलिए डॉ हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर जाएंगे. उनके इस दौरे के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
इससे पहले कल बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों को लेकर बेतुका बयान दे डाला. बच्चों की मौत से बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि बच्चों की मौत के लिए नियति और मौसम जिम्मेदार है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे 14 जून को मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में मरीजों का हालचाल जानने गए थे.
क्या है चमकी बुखार ?
एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) और जेई (जापानी इंसेफलाइटिस) को उत्तरी बिहार में चमकी बुखार के नाम से जाना जाता है. इससे पीड़ित बच्चों को तेज बुखार आता है और शरीर में ऐंठन होती है. इसके बाद बच्चे बेहोश हो जाते हैं. मरीज को उलटी आने और चिड़चिड़ेपन की शिकायत भी रहती है.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo