बिहार में अलीगढ़ से भी क्रूर घटना, 5 साल की मासूम बच्ची का सड़ा गला शव बरामद !!

फाइल फोटो !
crime news | Date: 10-Jun-2019 | 11:57:15
10 जून 2019,
बिहार !!
बिहार के पूर्वी चंपारण में अलीगढ़ से भी वीभत्स घटना सामने आई है. बनकटवा गांव में एक दरिंदे ने पांच साल की मासूम को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया. पुलिस ने नदी से बच्ची के सड़े गले शव को बरामद किया है. यह गांव जितना थाना क्षेत्र में आता है.
पीड़ित मासूम के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की शाम को बच्ची दूध लाने गई थी जिसके बाद गायब हो गई. काफी ढूंढने के बाद भी जब मासूम का कोई पता नहीं चला तो इसकी शिकायत पुलिस से की.
रविवार को अरुणा नदी से मिला शव !
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब बच्ची की तलाश शुरू की तो रविवार को अरुणा नदी से एक शव मिला जो काफी सड़ चुका था. शव की पहचान उसी लापता बच्ची के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक मासूम को अगवा कर उसका बलात्कार किया गया और फिर बाद में हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया.
घटना सामने आने के बाद लोगों में बेहद गुस्सा है और वो आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. मासूम से रेप के आरोप में पुलिस ने राजू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक राजू पहले भी अलग-अलग जुर्म में तीन बार जेल जा चुका है.
अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की गई थी निर्मम हत्या !
बता दें कि अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की निर्मम हत्या की गई थी और उसका क्षत-विक्षत शव कूड़े के ढेर में मिला था. उस मासूम की दोनों आंखें डैमेज थीं. रीढ़ की सारी हड्डियां टूटी हुई थीं. बायां पैर टूटा हुआ था. सीने पर ज़ख्म ही ज़ख्म थे. सिर की हड्डी टूटी हुई थी. उसके जिस्म को तेज़ाब से नहलाया गया था. सिर से पैर तक पूरा जिस्म कुत्तों के दांतों और नाखूनों के घाव से भरा हुआ था.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo