उन्नाव रेप केस : आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह की रिमांड खत्म, भेजे गए जेल !!

आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर !
crime news | Date: 27-Apr-2018 | 18:33:42
27 अप्रैल 2018,
उन्नाव !!
उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसकी सहयोगी शशि सिंह की आज रिमांड अवधि खत्म होने के बाद CBI ने दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें उन्नाव जिला जेल भेज दिया गया. आरोपी विधायक और शशि सिंह को लेकर CBI के 8 अधिकारी उन्नाव जिला जेल पहुंचे और उन्हें जेल में दाखिल कराया.
पीड़िता के पिता की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर समेत 5 आरोपी पहले से ही जेल में हैं. इस बीच पीड़िता के चाचा ने CBI को पीड़िता के पिता की पिटाई में इस्तेमाल हथियार बरामद कराए हैं. इसके अलावा अतुल की गाड़ी और राइफल पहले से ही CBI के कब्जे में है.
गंभीर चोटों की वजह से पीड़िता के पिता की हो गई मौत !
पीड़िता के चाचा का दावा है कि इन्हीं हथियारों से आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर ने पीड़िता के पिता की पिटाई की थी. गौरतलब है कि पिटाई के चलते आए गंभीर चोटों की वजह से पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को उन्नाव जेल में अलग-अलग बैरक में रखा गया है. जेल प्रशासन ने इन आरोपियों की सुरक्षा के लिए अलग से इंतजाम किए हैं. साथ ही उनसे मिलने वालों को ID देखकर ही एंट्री दी जाएगी. पूरी बैरक और आस-पास के इलाके को CCTV की निगरानी में रखा गया है.
CBI ने दो दिन पहले ही सह आरोपी शशि सिंह को उन्नाव के POCSO कोर्ट के सामने पेश किया था. वह आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के प्रमुख सहयोगियों में शामिल है. CBI ने 14 अप्रैल को शशि सिंह को गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप है कि घटना वाले दिन उसने ही पीड़िता को आरोपी विधायक के यहां पहुंचाया था. बता दें कि शशि सिंह के बेटे शुभम सिंह को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है.
विधायक पर गैंगरेप-हत्या का आरोप !
गैंगरेप पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ 4 जून 2017 को भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर और उनके साथियों ने गैंगरेप था. उसने भाजपा विधायक से रेप का विरोध किया, तो उसने परिवार वालों को मारने की धमकी दी. जब वो थाने में गई तो FIR नहीं लिखी गई. इसके बाद तहरीर बदल दी गई. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ गई.
पिता को बर्बरता से पीटने का आरोप !
पीड़िता ने कहा, 'मुख्यमंत्री से आरोपी विधायक की शिकायत की थी. उन्होंने इंसाफ का भरोसा दिलाया था, लेकिन एक साल हो गया. अब तक कुछ नहीं हुआ. दिल्ली से उसके पिता गांव आए, तो विधायक के लोगों ने उनको बहुत मारा. उनको घसीटकर ले गए . पीटने के बाद उन्हें अपने घर के बाहर फेंक दिया. इसके बाद उन्हें जेल में बंद कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई है.'
पेट दर्द के साथ खून की उल्टियां !
पीड़िता के पिता को पुलिस हिरासत में पेट दर्द के साथ खून की उल्टियां हुई थीं. इस पर उसे तुरंत जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान अगले दिन ही उसकी मौत हो गई. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष थी. मृतक के परिजन ने भाजपा विधायक पर जेल में हत्या कराने का आरोप लगाया है.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo