फ़ेसबुक और उसके CEO मार्क जकरबर्ग को भोपाल की कोर्ट ने समन जारी कर भेजा नोटिस !!

फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग !
madhya-pradesh news | Date: 27-Apr-2018 | 15:10:26
26 अप्रैल 2018,
भोपाल !!
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कोर्ट ने फेसबुक और उसके CEO मार्क जकरबर्ग को समन जारी किया है. यह समन एक स्टार्टअप 'द ट्रेड बुक' के संस्थापक स्वप्निल राय द्वारा दायर याचिका पर दिया गया है. इस केस की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 20 जून को जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं.
एडिशनल सेशन जज पार्थ शंकर मिश्रा की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई है. स्वप्निल राय का आरोप है कि फेसबुक और उसके संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने 'ट्रेड मार्क' 'ट्रेड फीड' का उल्लंघन किया है. उन्होंने उनके पोर्टल 'द ट्रेड बुक' को अनुचित तरीके से वकीलों द्वारा धमकी भरे नोटिस भेजकर रोकने का प्रयास किया है.
उनके द्वारा दिए गए विज्ञापन को भी रोका !
स्वप्निल राय का आरोप है कि फेसबुक चाहता है कि वह 'द ट्रेड बुक' को बंद कर दें. इसके लिए मार्क जकरबर्ग ने उन्हें लीगल नोटिस देकर धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. फेसबुक उनके ऊपर ट्रेडमार्क अप्लीकेशन को वापस लेने के का दबाव बनाता रहा है. यहां तक कि उनके द्वारा दिए गए विज्ञापन को भी रोक दिया.
'द ट्रेड बुक' ने फेसबुक को पहला विज्ञापन 2016 में दिया गया था. इसे फेसबुक ने चलाया. इसके बाद 2018 में दूसरा विज्ञापन भेजा गया. इसे 3 दिन चलाने के बाद अचानक बंद कर दिया गया. इस भारतीय स्टार्टअप से कहा गया कि वह अपने कॉन्सेप्ट के बारे में एक डिटेल बनाकर भेजे. इसके बाद फेसबुक ने लीगल नोटिस भेजे.
सेशन जज पार्थ शंकर मिश्रा ने जारी किया समन !
फेसबुक के लीगल नोटिस से परेशान होकर स्वप्निल राय ने भोपाल के जिला कोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट से अनुरोध किया कि तत्काल प्रभाव से फेसबुक के न्यूज फीड में बिजनेस इंफॉर्मेशन एवं ट्रेड इंफॉर्मेशन पब्लिश करने में रोक लगाई जाए. इस पर सुनवाई के बाद एडिशनल सेशन जज पार्थ शंकर मिश्रा समन जारी किया है.
बताते चलें कि डाटा लीक को लेकर हंगामा मचने के बावजूद फेसबुक की कमाई में बढ़ोतरी थमी नहीं है. फेसबुक ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. तिमाही के नतीजों के मुताबिक सोशल मीडिया कंपनी ने इस तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया है. इस तिमाही में फेसबुक ने करीब 796 अरब रुपये कमाई की है.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo