कर्नाटक : स्पीकर की रेस से पीछे हटी भाजपा, कांग्रेस के रमेश कुमार बने विधानसभा के स्पीकर !!

फाइल फोटो !
karnataka news | Date: 25-May-2018 | 13:54:53
25 मई 2018,
बेंगलूरु !!
कर्नाटक में मुख्यमंत्री hd कुमारस्वामी आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. दोपहर तीन बजे के बाद बहुमत परिक्षण की कार्यवाही शुरु होगी. लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि भाजपा विधानसभा में स्पीकर की रेस से पीछे हट गई है. भाजपा ने सुरेश कुमार का अपना स्पीकर बनाया था. छह दिन के अंदर कर्नाटक में ये दूसरा बहुमत परीक्षण है. इससे पहले शनिवार को येदुरप्पा ने बहुमत परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. कुमारस्वामी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई है.
> कांग्रेस के रमेश कुमार विधानसभा के स्पीकर चुने गए हैं. ये कांग्रेस-jds की बड़ी जीत है. इस जीत के बाद कुमारस्वामी का बहुमत साबित करना लगभग तय हो गया है.
> भाजपा विधानसभा में स्पीकर की रेस से पीछे हट गई है. भाजपा ने सुरेश कुमार का अपना स्पीकर बनाया था.
कैसे बहुमत साबित करेंगे CM कुमारस्वामी ?
224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में 222 सीटों पर चुनाव हुए हैं. इस लिहाज से मैजिक नंबर 112 होता है. भाजपा को 104, कांग्रेस को 78 और JDS को 37 सीटें और अन्य को दो सीटें मिली थी. कांग्रेस और JDS मिलकर मैजिक नंबर से तीन ज्यादा यानी 115 पर हैं. दो निर्दलीयों का भी समर्थन है यानी आंकड़ा 117 पहुंच जाता है. अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो कुमारस्वामी आराम से बहुमत हासिल कर लेंगे.
डिप्टी CM परमेश्वर के बयान पर राजनीति गर्म !
वहीं, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि कांग्रेस-JDS गठबंधन ने कुमारस्वामी के पूरे पांच साल मुख्यमंत्री बने रहने के समर्थन पर अब तक चर्चा नहीं की है. फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले परमेश्वर ने यह बात कही है. यह पूछे जाने पर कि क्या कुमारस्वामी पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे तो परमेश्वर ने कहा, ‘‘ हमने उन तौर-तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है.’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अभी इस बात पर फैसला किया जाना भी बाकी है कि कौन से विभाग उन्हें दिए जाएंगे और कौन हम लोगों के पास रहेगा. उन्हें पांच साल रहना चाहिये या हमें भी मिलेगा, उन तमाम विषयों पर हमने अब तक चर्चा नहीं की है.’’
बहुमत परीक्षण से पहले स्पीकर का भी चुनाव !
विधायकों को दी गई सूचना के मुताबिक 15वीं विधानसभा के पहले सत्र की बैठक दोपहर 12.15 बजे बुलायी गई है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव भी होगा. कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. माना जा रहा है कि स्पीकर कांग्रेस का ही चुना जाएगा.
गठबंधन सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस नेता रमेश कुमार के नाम पर फैसला किया है जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद JDS के उम्मीदवार को दिया जाएगा. JDS नेता कुमारस्वामी और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर को बुधवार को क्रमश: कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलायी गई थी.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo