महारैली में 22 विपक्षी पार्टियों के 44 नेताओं ने मोदी हटाओ का लगाया नारा, PM उम्मीदवारी पर सांधी चुप्पी !!

22 विपक्षी पार्टियों के 44 नेताओं ने मोदी हटाओ का नारा दिया !
west-bengal news | Date: 20-Jan-2019 | 12:59:20
20 जनवरी 2019,
नई दिल्ली !!
मेगा रैली के जरिये विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने की हुंकार तो भर दी, लेकिन एक महत्वपूर्ण सवाल का जवाब नहीं मिला. सवाल ये था कि अगर मोदी नहीं तो कौन? यानी अगर विपक्षी एकता मोदी सरकार को हटाने में कामयाब हो भी गई तो देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? हालांकि, अपने भाषण में सभी पार्टियों के नेताओं ने कहा कि इसका फैसला चुनाव बाद किया जाएगा, अभी तो सिर्फ भाजपा को हटाना है.
विपक्षी एकता पर सवाल उठाते हुए भाजपा हमेशा से ही ये सवाल उठाती आई है, लेकिन शनिवार को मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता के सबसे बड़े मेले में लगे विपक्ष के जमघट में सबने ये तो कहा कि अब मोदी सरकार जाने वाली है, लेकिन ये नहीं बताया कि मोदी जाएंगे तो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विपक्षी किसे बिठाएंगे. रैली के दौरान पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे पास बहुत नेता हैं. हम चुनाव बाद तय करेंगे कि किसे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे, लेकिन यह हम जरूर बता दें कि मोदी सरकार से अच्छी सरकार हम चलाएंगे.
विपक्ष का उम्मीदवार होगा कौन ?
खैर देश की 22 विपक्षी पार्टियों के 44 नेताओं से सजे मंच से देश को इस सवाल का जवाब नहीं मिला कि अगर देश में फेडरल फ्रंट की सरकार बन गई तो देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. NCP नेता शरद पवार ने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि हम PM पद के लिए लड़ेंगे, लेकिन हम यहां पद की लड़ाई के लिए नहीं बल्कि मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए साथ आए हैं. हाल ही में मायावती के साथ यूपी में एंटी भाजपा गठबंधन की नींव रखने वाले अखिलेश यादव ने कहा कि जनता जिसे चाहेगी, वहीं PM बनेगा. अब सवाल उठता है कि जनता तो तब चाहेगी, जब उसके पास मोदी के खिलाफ विपक्ष का कोई उम्मीदवार होगा.
पहले उम्मीदवार तय कर लें, फिर लड़ाई लड़ें-भाजपा !
भाजपा नेता और यूपी के डिप्टी CM दिनेश शर्मा का कहना है कि विपक्ष मोदी को हटाना चाहता है, लेकिन सवाल यह है कि इन 20-25 नेताओं में से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन है. पहले यह आपड़ में लड़कर फैसला कर लें कि उम्मीदवार कौन होगा. इसके बाद मोदी और भाजपा से लड़ाई लड़े.
मायावती और राहुल का रैली से किनारा !
मोदी सरकार के खिलाफ इस विपक्षी रैली के मंच पर आसीन दिग्गजों के बीच PM पद के कई उम्मीदवार मौजूद थे. लेकिन यूपी में खुद को देश की भावी प्रधानमंत्री बताने वाले पोस्टर लगवा चुकीं मायावती ने अपनी दावेदारी जताने के लिए विपक्षी एकता के सबसे बड़े मंच को नहीं चुना और इसी तरह कांग्रेस की तरफ से PM पद के उम्मीदवार राहुल गांधी ने भी किनारा कर लिया.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo