दीपावली 2017 : जानिए क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

shradhha news | Date: 19-Oct-2017 | 10:15:50
19 अक्टूबर 2017,
आज दीपावली है. आज के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश के पूजन की परंपरा है. कहा जाता है कि आज रात मां लक्ष्मी स्वयं धरती पर आती हैं. इसलिए उन्हें जो खुश कर लें उनके घर पूरे साल तक रहती हैं.
इस बार दिवाली पर पूजा का विशेष मुहूर्त है. अगर आप शुभ समयकाल में पूजा करते हैं तो आपको जरूर पूजा का फल मिलेगा.
दिवाली का समय !
पंडित बताते हैं कि इस बार दिवाली सूर्योदय के पूर्व ही आरंभ हो जाएगी. रात 12 बजकर 42 मिनट तक अमावस्या तिथि रहेगी.
किस नक्ष्ात्र में इस बार है दिवाली !
इस बार दीपावली हस्त उपरांत चित्रा नक्षत्र में है. पंडित इस योग को परम शुभ मान रहे हैं. इसे कार्यसिद्धि दायक योग भी कहा जा रहा है.
दिवाली पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
#1) चौघाडिया के मुताबिक
-विद्यार्थियों के लिए - सुबह 06.29 से 07.54 तक
-व्यापारियों के लिए - दोपहर 12.01 से 01.28 तक
-डॉक्टर व पेशेवर लोगों के लिए - दोपहर 01.28 से 02.56 तक
-किसान और कामगारों के लिए - 04.22 से 05.56 तक
-गृहस्थ और व्यापारियों के लिए - 05.56 से 07.31 तक
-व्यापारियों के लिए रात 12.16 से 01.51 तक
- लग्न के अनुसार दिवाली सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
-शाम 6.22 से 8.00 बजे वृषभ लग्न
-रात 7.26 से 9.24 बजे सिंह लग्न
-रात 1.50 से 04.02 बजे तक
पूजन की थाली में इन चीजों को शामिल करें !
सभी गृहस्थ, कमल, श्वेत पुष्प को पूजा की थाली में जरूर रखें. इसी तरह किसान पांच तरह के खाद्य पदार्थ का नैवेद्य, व्यापारी - कमलगट्टा की माला विद्यार्थी धर्मग्रंथ, अनार और तिल को पूजा की थाली में रखें. पहले गणेश फिर लक्ष्मी और इसके बाद कुबेर की पूजा करें.
ऐसे करें मां लक्ष्मी का पूजन !
मां लक्ष्मी की पूजा सफेद या गुलाबी वस्त्र पहनकर करनी चाहिए.इनकी पूजा का उत्तम समय होता है- मध्य रात्रि. मां लक्ष्मी के उस प्रतिकृति की पूजा करनी चाहिए, जिसमें वह गुलाबी कमल के पुष्प पर बैठी हों. साथ ही उनके हाथों से धन बरस रहा हो.
मां लक्ष्मी को गुलाबी पुष्प, विशेषकर कमल चढ़ाना सर्वोत्तम रहता है.मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप स्फटिक की माला से करने पर वह तुरंत प्रभावशाली होता है.
घर की खुशहाली के लिए इस बार मुख्य दरवाजे पर जरूर करें ये 5 उपाय !
बहुत से लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं कि दिवाली के दिन घर के मुख्य दरवाजे की पूजा का भी विशेष महत्व है. मुख्य दरवाजे की पूजा से लक्ष्मी की कृपा बनती है. नौकरी, रोजगार और व्यापार में वृद्धि होती है. दिवाली के मौके पर हम पांच ऐसे उपाय बता रहे हैं जिनके जरिए देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है.
-1.चांदी का स्वास्तिक
घर के मुख्य दरवाजे पर चांदी का स्वास्तिक लगाना चाहिए. अगर चांदी का स्वास्तिक नहीं लगा पा रहे हैं तो मुख्य दरवाजे पर रोली का स्वास्तिक बना सकते हैं. ये सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
-2. तोरण बनाकर मां का स्वागत करें
मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी भक्तों के घरों में वास करने आती हैं. इसलिए घर के मुख्य दरवाजे पर आगमन उनके स्वागत के लिए विधि-विधान से तोरण बनाना चाहिए. आम और केले के पत्तों से तोरण बनाना शुभ होता है. पुष्प का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
#3. साफ पात्र में पानी भरकर रखें
मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए दिवाली के मौके पर किसी साफ़ सुंदर पात्र में पानी भरकर रखें. पानी में मौसमी सुगंधित फूल भी डाल दें. मां लक्ष्मी जी के पैर के चिन्ह को मुख्य दरवाजे पर अंकित करें. ध्यान रहे, पैरों के ये निशान घर के अंदर की तरफ हों. मानों मां घर के अंदर प्रवेश कर रही हैं.
-4. दो कलश की स्थापना
इस दिन दो स्वच्छ कलश मुख्य दरवाजे पर रखने से लाभ मिलता है. कलश में जल भरकर मुख्य दरवाजे के दोनों ओर रख दें. ध्यान रहे एक कलश उत्तर दिशा की ओर तो दूसरा पूर्व दिशा की ओर हो. इस तरह की विधि से धन प्राप्ति के सुंदर योग बनते हैं.
-5. अष्ठमंगला
दिवाली के मौके पर घर के मुख्य दरवाजे पर अष्ठमंगला रखना शुभ माना जाता है. अष्ठमंगला पर एक कमल का फूल भी रखना चाहिए. कमल के फूल में मां लक्ष्मी विराजती हैं. इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न घर में वास करने आती हैं.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo