नीरव मोदी की मार से उभरने की कोशिश में जुटे PNB को चौथी तिमाही में लगा 13,417 करोड़ रुपये का तगड़ा झटका !!

पंजाब नेशनल बैंक !
business news | Date: 16-May-2018 | 16:38:06
16 मई 2018,
नई दिल्ली !!
घोटाले की मार से उभरने की कोशिश में जुटे पंजाब नेशनल बैंक को चौथी तिमाही में तगड़ा झटका लगा है. PNB को 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 13,417 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. यह बैंक को किसी तिमाही में हुआ अब तक का सबसे बड़ा घाटा है. पिछले साल इस तिमाही के दौरान बैंक को 262 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ था.
वित्त वर्ष 2016-17 की इस तिमाही में बैंक को 261.90 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. चौथी तिमाही में बैंक की कुल आमदनी भी पिछले साल के मुकाबले 14,989.33 करोड़ रुपये से घटकर 12,945.68 करोड़ रुपये पर आ गई है.
दिसंबर तिमाही में 4,466.68 करोड़ रुपये था प्रोविजन !
बैंक ने कहा कि 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के दौरान उसका प्रोविजन्स और कंटेंजींसीज 20,353.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. दिसंबर तिमाही में यह प्रोविजन 4,466.68 करोड़ रुपये था. पिछले साल इस तिमाही के दौरान यह 5,753.51 करोड़ रुपये रहा था.
प्रोविजन्स का मतलब खुद को उन चीजों के लिए तैयार रखना है, जो बैंक अथवा कंपनी के ऑपरेशन पर असर डाल सकती हैं. वहीं, कटेंजींसीज का मतलब खुद को उन घटनाओं या चीजों के लिए तैयार करना है, जिनके भविष्य में होने की संभावना है.
पिछले साल यह आंकड़ा 12.53 फीसदी रहा !
पंजाब नेशनल बैंक के NPA अथवा बैड लोन में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में बैंक का कुल बैड लोन 18.38 फीसदी बढ़ा है. पिछले साल यह आंकड़ा इसी दौरान 12.53 फीसदी पर था.
वहीं, शुद्ध NPA की बात करें तो इसमें भी इस तिमाही के दौरान 11.24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल की बात करें, तो इस तिमाही में यह 7.81 फीसदी रहा था.
13 हजार करोड़ रुपये के भी पार निकला घोटाला !
बता दें कि इसी साल फरवरी में देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी मुंबई स्थित एक शाखा में करीब 11,400 करोड़ रुपये का फ्रॉड होने की बात जाहिर की थी. हालांकि बाद में जैसे-जैसे परतें खुलीं, तो यह घोटाला 13 हजार करोड़ रुपये के भी पार निकल गया.
इस मामले में लगातार जांच जारी है और इसमें जांच एजेंसियों ने कई गिरफ्तारियां भी कर ली हैं. धोखाधड़ी के इस मामले के केंद्र में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि ज्वैलर्स से जुड़े मेहुल चौकसी हैं.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo