इलाहाबाद : पुलिस कप्तान पर गिरी, वकील हत्याकांड की गाज हुआ ट्रांसफर, सभी अदालतों के वकील 3 दिन की हड़ताल पर !!

फाइल फोटो !
crime news | Date: 11-May-2018 | 15:27:28
11 मई 2018,
इलाहाबाद !!
दिनदहाड़े हुई वकील राजेश श्रीवास्तव की हत्या के बाद SSP आकाश कुलहरि का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह जिले के नए कप्तान नितिन तिवारी होंगे. नितिन इससे पहले पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा थे. आकाश कुलहरि को DGP मुख्यालय भेजा गया है.
यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील राजेश श्रीवास्तव की हत्या के विरोध में हाईकोर्ट समेत सभी अदालतों के वकील हड़ताल पर हैं. वकीलों की हड़ताल का ज़बरदस्त असर देखने को मिल रहा है और अदालतों में कोई कामकाज नहीं हो रहा है.
इलाहाबाद में सभी अदालतों के वकीलों ने किए कामकाज ठप्प !
वकीलों की यह हड़ताल फिलहाल तीन दिनों के लिए है. इलाहाबाद में सभी अदालतों के वकील कामकाज ठप्प किए हुए हैं और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. SSP का तबादला किए जाने के बावजूद वकीलों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है.
प्रदर्शनकारी वकीलों ने पीड़ित परिवार को पचास रूपये लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने के साथ ही वकील की हत्या करने वाले शूटरों की फ़ौरन गिरफ्तारी किए जाने और वकीलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है. हड़ताली वकील सोमवार सुबह फिर से बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे.
SSP आकाश कुलहरि को तलब कर दिया था निर्देश !
गौरतलब है कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में इलाहाबाद के वकील कल सड़कों पर उतर आए थे और उन्होंने जमकर आगजनी व हिंसा की थी. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी SSP आकाश कुलहरि को तलब कर उन्हें ज़रूरी दिशा निर्देश दिया था.
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि वकील को गोली मारने वाले दोनों शूटर अभी पकडे नहीं जा सके हैं. वारदात की तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद हो गई थीं. हत्या से नाराज़ यूपी सरकार ने इलाहाबाद के SSP को हटाकर उनकी जगह नितिन तिवारी को नया पुलिस कप्तान बनाया है.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo