बिहार में DM साहब भी सुरक्षित नहीं, पॉकेटमार ने कौशल कुमार की जेब में डाला हाथ !!

दुर्गा पूजा में शामिल नवादा DM व अन्य !
bihar-jharkhand news | Date: 18-Oct-2018 | 14:43:43
18 अक्टूबर 2018,
बिहार !!
बिहार में तो DM साहब भी सुरक्षित नहीं हैं या यू कहें कि उस लड़के का दुर्भाग्य था, जिसने DM के पॉकेट में हाथ डाला. नवादा के DM कौशल कुमार की पॉकेटमारी की चर्चा जोरों पर है. पुलिस महकमे के साथ ही अब चौक-चौराहों पर भी इसकी चर्चा होने लगी है. वहीं, DM कौशल कुमार की पॉकेटमारी के आरोप में पुलिस ने नवादा नगर के प्रसाद बिगहा में एक युवक को पकड़कर हवालात पहुंचा दिया है.
आरोपी युवक का नाम सोनू कुमार है और वह मंगर बिगहा निवासी विजय यादव का बेटा है. लोग ये भी चर्चा कर रहे हैं कि पॉकेटमार जब DM के जेब में हाथ डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, तो फिर आम आदमी की बात ही क्या है?
आरोपी युवक पॉकेटमारी की बात से कर रहा है इंकार !
दरअसल, नवादा के DM कौशल कुमार प्रसाद बिगहा देवी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. लाइन में लगे DM साहब के पॉकेट में सोनू ने हाथ डाल दिया. गनीमत रही कि DM के साथ रहे सुरक्षाबलों ने तत्काल युवक को पकड़ लिया और स्थानीय थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि आरोपी युवक पॉकेटमारी की बात से इंकार कर रहा है.
उसने बताया कि वो मंदिर से बाहर निकल रहा था, तभी उसके हाथ से मोबाइल छूट गया था और DM साहब की जेब में चला गया था. आरोपी युवक के मुताबिक उसने अपना मोबाइल लेने के लिए DM साहब के पॉकेट में हाथ डाल दिया. उसे नहीं मालूम था कि वो जिले के DM हैं. बहरहाल, युवक को पकड़कर नगर थाना में रखा गया है.
आरोपी युवक सोनू से की जा रही है पूछताछ !
दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि आरोपी सोनू खराब मोबाइल को DM साहब की जेब में डालकर उनका महंगी मोबाइल जेब से निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी DM साहब के बॉडीगार्ड की नजर उस पर पड़ गई और वो पकड़ा गया. सुरक्षाबलों ने उसे पकड़कर नगर थाना के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि आरोपी युवक सोनू से इस बाबत पूछताछ की जा रही है.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo