विजय माल्या की चिट्ठी पर सरकार का जवाब- प्रत्यर्पण का अब आखिरी स्टेज, ध्यान भटकाने की कर रहा है कोशिश !!

विजय माल्या ने 2016 में लिखी थी चिट्ठी !
business news | Date: 26-Jun-2018 | 15:51:26
26 जून 2018,
नई दिल्ली !!
बैंकों का 9 हजार करोड़ न चुकाने वाले फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी गई अपनी चिट्ठी सार्वजनिक की है. माल्या ने ट्वीट के साथ चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा है कि दो साल बाद भी उन्हें इसका जवाब नहीं मिला है, इसिलए चीजों को सही संदर्भ में पेश करने के लिए मैं इन पत्रों को सार्वजनिक कर रहा हूं.
माल्या ने लिखा, 'लंबे समय की खामोशी के बाद अब मुझे लगा है कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों पर बोलने का वक्त आ गया है. राजनेताओं और मीडिया ने मुझ पर इस तरह आरोप लगाए जैसे किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए 9000 करोड़ रुपये का कर्ज मैंने चुरा लिया और भाग गया. कुछ कर्जदाता बैंकों ने भी मुझे जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाला करार दिया.'
2 साल बाद भी नहीं मिला जवाब !
विजय माल्या ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि उन्होंने 5 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को ये चिट्ठी लिखी थी. लेकिन 2 साल बाद भी उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला.
अपने पत्र में विजय माल्या ने दावा किया है कि उन्होंने बैंकों से समझौते की कोशिशें की हैं. साथ ही ये भी कहा है कि वह न सिर्फ राजनीति का बल्कि CBI और ED समेत दूसरी जांच एजेंसियों का मोहरा बने हैं. चिट्ठी में माल्या ने दावा किया कि CBI और प्रवर्तन निदेशालय ने सरकार के आदेश पर मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाए और चार्जशीट दायर की. ईडी ने मेरी और मेरे परिवार की 13900 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. मुझे बैंक धोखाधड़ी का चेहरा बना दिया गया है.
नजदीक है प्रत्यर्पण !
सरकार के सूत्रों का कहना है कि विजय माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अब आखिरी स्टेज पर है, ये सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए किया गया है. सूत्रों की मानें तो CBI 31 जुलाई तक लंदन पहुंच जाएगी.
विपक्ष ने मांगा भाजपा से जवाब !
(AIMIM) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह चौंकाने वाली बात कि एक फरार व्यक्ति प्रधानमंत्री को खत लिखता है. ओवैसी ने कहा कि भाजपा को इस पर जवाब देने चाहिए.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo