राहुल के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा- सुब्रमण्यम की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने भेजा नोटिस !!

राहुल गांधी !
delhi-ncr news | Date: 30-Apr-2019 | 11:12:41
30 अप्रैल 2019,
नई दिल्ली !!
चुनावी घमासान के बीच एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया गया है. ये दावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने किया है. बड़ी बात यह है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से शिकायत भी की है. जिसके बाद गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. राहुल को 15 दिनों के अंदर इस नोटिस का जवाब देना होगा.
राहुल ने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया : सुब्रमण्यम !
सुब्रमण्यम स्वामी के इस दावे पर भाजपा राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है. भाजपा ने कहा है कि इस पूरे विवाद पर राहुल गांधी को सफाई देनी चाहिए. सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि ब्रिटेन में मौजूद कंपनी के सालाना रिटर्न में राहुल गांधी ने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ध्रुव लाल ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष राहुल की नागरिकता को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए. रवि प्रकाश ने ब्रिटेन में पंजीकृत एक कंपनी के कागजात के आधार पर यह दावा किया था.
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के नामांकन को सही ठहराया !
इसके बाद चुनाव आयोग ने 22 अप्रैल को राहुल गांधी के वकील की दलीलें सुनने के बाद ध्रुव लाल की मांग खारिज कर दी थी. राहुल के वकील की दलीलें सुनने के बाद निर्वाचन अधिकारी राम मनोहर मिश्रा ने उनका नामांकन पत्र वैध पाया. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने नागरिकता विवाद पर कहा था कि निर्वाचन अधिकारी को राहुल गांधी के हलफनामे की जांच करनी चाहिए.
गौरतलब है कि राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में भी याचिका दाखिल की गई थी. जिसपर कोर्ट ने कहा था कि अपनी शिकायत केन्द्र सरकार की सक्षम अथॉरिटी से करें.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo