कई चरणों में लागू होगी NYAY स्कीम, हर महीने मिलेंगे 6000 : पी. चिदंबरम !!

पी. चिदंबरम !
delhi-ncr news | Date: 27-Mar-2019 | 11:29:54
27 मार्च 2019,
नई दिल्ली !!
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि हम लोग देश की 20 फीसदी गरीब जनता को इस योजना के तहत फायदा पहुंचाएंगे, जिसके तहत करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की योजना 30-40 साल पहले लागू नहीं की जा सकती थी. कांग्रेस की सरकार ने 1991 में जो लिब्रेलाइजेशन किया उसकी वजह से आज ये स्थिति हुई है कि इस तरह की स्कीम को लागू किया जा सके.
उन्होंने कहा कि हमने हर स्तर पर इसको लेकर मंथन किया है, इसके तहत हर महीने एक परिवार को 6000 रुपये प्रति महीना यानी 72000 रुपये सालाना दिया जाएगा. चिदंबरम ने कहा कि इसको लेकर हमने कई अर्थशास्त्रियों से बात की और हर किसी ने इसपर सहमति जताई.
नरेंद्र मोदी के प्रोड्यूसर को चुनाव आयोग का नोटिस !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म ‘PM नरेंद्र मोदी’ के प्रोड्यूसर को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. कांग्रेस समेत कुछ पार्टियों ने चुनाव आयोग ने फिल्म के खिलाफ शिकायत की थी. अब चुनाव आयोग ने इसी के तहत फिल्म के प्रोड्यूसर से जवाब मांगा गया है. विपक्षी पार्टियों की मांग है कि फिल्म रिलीज को चुनाव तक टाल दिया जाए. आपको बता दें कि फिल्म रिलीज़ होने की तारीख 5 अप्रैल है. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है.
श्रीनगर में भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि हमारी सरकार ने आतंकी गतिविधियों पर पाबंदी लगाई है. घाटी की स्थानीय पार्टियां चाहती हैं कि अलगाववादी पार्टियों से प्रतिबंध हटाया जाए, लेकिन ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि राज्य में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव हो. राम माधव ने कहा कि वोटर ध्यान रखें कि कौन पाकिस्तान परस्त है और कौन भारत के साथ है. हमारी पार्टी ने इस बार कश्मीर घाटी की तीनों सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है.
मेनका ने प्रियंका पर की टिप्पणी !
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर पहली बार टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि चुनाव में प्रियंका का कोई असर नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राफेल को छोड़ जनता से जुड़े हुए मुद्दे उठाने चाहिए. आपको बता दें कि मेनका गांधी इस बार सुल्तानपुर और वरुण गांधी पीलीभीत से चुनावी मैदान में हैं.
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आज NYAY योजना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. NYAY योजना का ऐलान होने के बाद चुनावी बहस जारी है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दावा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह देश की 20 फीसदी गरीबों के खाते में 72000 रुपये सालाना देंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली में कांग्रेस के ओबीसी कन्वेंशन को संबोधित करेंगे.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo