15 लाख देने का वादा कर पलटी भाजपा, बोलीं- कभी नहीं कहा लोगों के खातों में आएंगे 15 लाख !!

राजनाथ सिंह !
delhi-ncr news | Date: 09-Apr-2019 | 16:10:09
09 अप्रैल 2019,
नई दिल्ली !!
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कभी भी लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये पहुंचाने का वादा नहीं किया था. मीडिया को दिए इंटव्यू में राजनाथ सिंह ने कहा, ''हमने कभी नहीं कहा 15 लाख लोगों के अकॉउंट में आएंगे. हमने कहा था कि हम काले धन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. कालेधन के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. हमारी सरकार ने ही काले धन को लेकर SIT गठित की थी.''
राजनाथ सिंह का बयान ऐसे वक्त में आया है जब विपक्षी दल लगातार सरकार पर 15 लाख देने को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगा रही है. बता दें कि 2014 में कालाधन लोकसभा चुनाव के दौरान सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक था.
वायुसेना की ओर से बरती गई थी विशेष सावधानी !
राजनाथ सिंह ने 15 लाख के अलावा देश की सुरक्षा को लेकर भी कई बातें कहीं. पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस कार्रवाई पर यदि सवाल पूछना ही है तो सरकार से पूछें, सुरक्षा बलों से सबूत न मांगें. उन्होंने बताया कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में किसी आम आदमी को कोई नुकसान नहीं पहुंचे इसके वायुसेना की ओर से विशेष सावधानी बरती गई थी.
राजनाथ सिंह ने कहा, '' मैं देश के गृहमंत्री के तौर पर आश्वस्त कर रहा हूं कि भारत में किसी को असुरक्षित महसूस करने की जरूरत नहीं है. हिंसा में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी धर्म का हो.'' गैर भाजपा के नेताओं के करीबियों के घर ED के रेड को उन्होंने राजनीति से प्रेरित करार देने वाली बात का खंडण किया. इसके अलावा 'जम्मू-कश्मीर के लिए अलग वजीर-ए-आजम' वाले उमर अब्दुल्ला के बयान पर राजनाथ ने कहा कि कश्मीर के अलग प्रधानमंत्री का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
15 लाख देने को लेकर क्या कहा था PM मोदी ने ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 नवंबर 2013 को छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक चुनावी सभा के 15 लाख वाली बात का पहली बार उल्लेख किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच से बोलते हुए कहा था, “पूरी दुनिया कहती है कि भारत में सभी चोर-लुटेरे अपना पैसा विदेशों में बैंकों में जमा करते हैं. विदेशों के बैंकों में काला धन जमा है. कांकेर के मेरे भाईयों और बहनों, मुझे बताओ, यह चोरी का पैसा वापस आना चाहिए या नहीं?
यह काला धन वापस आना चाहिए या नहीं? क्या हम इन बदमाशों द्वारा जमा किए गए हर पैसे को वापस लेना चाहिए या नहीं? क्या इस धन पर जनता का अधिकार नहीं है? क्या इस धन का उपयोग जनता के लाभ के लिए नहीं किया जाना चाहिए? अगर चोर-लुटेरों के धन जो विदेशों में जमा है. उतने रुपये भी हम ले आए न तो एक-एक आदमी मुफ्त में 15-20 लाख रुपये मुफ्त में मिल जाएगा.”
भाजपा के घोषणा पत्र में कभी नहीं किया 15 लाख देने का वादा !
इस वादे का उल्लेख भाजपा के ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए साल 2014 और साल 2019 के घोषणा पत्र में देश के प्रत्येक नागरिक को 15-15 लाख खाते में पहुंचाने जैसा कोई वादा नहीं है.
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo